|
संघर्ष के कारण हज़ारों ने पलायन किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्वी श्रीलंका में तमिल विद्रोहियों और सेना के बीच पिछले दो दिनों से चल रहे भीषण संघर्ष की वजह से तीन हज़ार से ज़्यादा लोगों को पलायन कर गए हैं. तमिल विद्रोहियों का कहना है कि सेना ने कई शिविरों पर गोलाबारी की है जिससे कम से कम 20 नागरिकों की मौत हुई है. सेना ने इसका खंडन किया है और कहा है कि सेना के 20 जवान मारे गए हैं. तमिल विद्रोहियों और सेना के बीच भीषण संघर्ष उत्तर-पूर्वी ज़िले त्रिंकोमाली में चल रहा है. रेडक्रॉस का कहना है कि इस संघर्ष के कारण तीन हज़ार से ज़्यादा लोगों को अपना घर-बार छोड़कर जाना पड़ा है. बहुत से लोगों ने मंदिरों और स्कूलों में शरण ली है. तमिल विद्रोहियों ने सेना पर नए सिरे से संघर्ष शुरु करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि सेना नागरिकों की हत्या कर रही है. उधर सेना इन आरोपों का खंडन करती है. हालांकि किसी स्वतंत्र स्रोत से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन रेडक्रॉस का कहना है कि संघर्ष में 40 नागरिक घायल हुए हैं. शांति की संभावना क्षीण संस्था का कहना है कि वह बट्टिकलोआ ज़िले के वकाराई से नागरिकों को निकालने की कोशिशों में लगी हूई है लेकिन संघर्ष के कारण ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है. संस्था का कहना है कि अप्रेल से भड़की हिंसा के बाद से अब तक दो लाख से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं. इस हिंसा में पिछले महीने शांतिवार्ता विफल होने के बाद से तेज़ी आई है. इस शांति वार्ता के विफल हो जाने से 2002 से चले आ रहे संघर्ष विराम को फिर लागू करने की संभावना भी ख़त्म हो गई थी. राष्ट्रपति के भाई पर किए गए असफल आत्मघाती हमले के बाद सरकार ने एक कठोर आतंक-विरोधी क़ानून लागू कर दिया है. उधर तमिल विद्रोहियों ने कहा है कि सभी तमिलों को स्वतंत्र देश के लिए दबाव बनाना चाहिए. इससे किसी मध्यमार्गी विकल्प की संभावना ख़त्म ही हो गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें 30 सैनिकों के मारे जाने का दावा09 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'श्रीलंका में विद्रोहियों के हमले में तीन मरे'07 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में नए आपातकाल प्रावधान 06 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस रक्षा सचिव पर हमला: दो गिरफ़्तार03 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस "तमिल राष्ट्र के अलावा विकल्प नहीं"27 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'विद्रोहियों के इलाक़े पर बमबारी'21 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस नौसेना और विद्रोहियों के बीच संघर्ष18 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस एलटीटीई समर्थक सांसद की हत्या10 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||