|
एलटीटीई समर्थक सांसद की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में एलटीटीई के समर्थक सांसद नादराज रविराज की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. राजधानी कोलंबो में एक अज्ञात बंदूकधारी ने उनके घर के बाहर उन्हें गोली मारी. रविराज को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उनकी मौत हो गई. एक अन्य सांसद के शिवजीलिंगम ने बताया कि जैसे ही रविराज काम के सिलसिले में अपने घर से बाहर निकले, उन्हें गोली मार दी गई. गोलीबारी में रविराज के एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई. नादराज रविराज तमिल नेशनल एलायंस (टीएनए) के सांसद थे और उत्तरी जाफ़ना ज़िले का प्रतिनिधित्व करते थे. ज़िम्मेदारी तमिल नेशनल एलायंस को एलटीटीई से जुड़ा हुआ माना जाता है. अभी तक किसी ने नादराज रविराज की हत्या की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. ये घटना ऐसे समय हुई है जब श्रीलंका में सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच लड़ाई तेज़ हो गई है. नादराज रविराज पेशे से वकील थे. बीबीसी के एक संवाददाता का कहना है कि रविराज चार पार्टियों के गठबंधन के सक्रिय सदस्य थे. गुरुवार को भी उन्होंने कोलंबो में एक प्रदर्शन में हिस्सा लिया था. इस प्रदर्शन का आयोजन देश के पूर्वी हिस्से में सेना की एक कार्रवाई के दौरान आम नागरिकों के मारे जाने के विरोध में किया गया था. पिछले साल दिसंबर में भी टीएनए के एक अन्य सांसद जोसेफ़ परराजसिंघम की बट्टिकलोवा में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें सेना और एलटीटीई के बीच भारी लड़ाई09 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका सेना-एलटीटीई के बीच संघर्ष जारी10 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'श्रीलंकाई सेना ने 45 लोगों की हत्या की'08 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस एलटीटीई के ठिकानों पर हवाई हमले02 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका-एलटीटीई के बीच वार्ता विफल28 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुख्य राजनीतिक पार्टियों में समझौता23 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस '20 तमिल विद्रोहियों' को मारने का दावा20 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस उत्तर में सेना और विद्रोहियों में लड़ाई 19 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||