|
'20 तमिल विद्रोहियों' को मारने का दावा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंकाई नौसेना ने दावा किया है कि उन्होंने तमिल विद्रोहियों की दो नावें नष्ट कर दी हैं और इस हमले में कम से कम 20 तमिल विद्रोही मारे गए हैं. श्रीलंका की सेना के मुताबिक नौसेना ने शुक्रवार को जाफ़ना क्षेत्र के नागराकोविल कस्बे के पास तमिल विद्रोहियों की 15 नावों पर हमला किया. सेना के हवाले से बताया गया है कि दोनों ओर से काफ़ी देर चली गोलीबारी में विद्रोहियों की दो नावें पूरी तरह से नष्ट हो गई और बाकी अन्य नावों को भी इस हमले से क्षति पहुँची है. नौसेना का दावा है कि इस हमले में 20 विद्रोही मार दिए गए हैं जबकि दो श्रीलंकाई नाविक घायल हो गए हैं. हालांकि इस बारे में एलटीटीई की ओर से कोई भी पुष्टि नहीं की गई है. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब दोनों पक्ष यानी तमिल विद्रोही और श्रीलंका सरकार इस महीने के अंत तक शांति वार्ता शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. इससे पहले बुधवार को तमिल विद्रोहियों ने नौसेना के एक बेस पर हमला कर दिया था. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई थी. ग़ौततलब है कि वर्ष 1983 से श्रीलंकाई सरकार और तमिल विद्रोहियों के बीच जारी हिंसा में अबतक कम से कम 60,000 लोगों की मौत हो चुकी है. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर में सेना और विद्रोहियों में लड़ाई 19 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में नौसैनिक अड्डे पर हमला18 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस हमले के बाद नॉर्वे के दूत श्रीलंका में17 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका सरकार ने हवाई हमले शुरु किए16 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका के 43 सैनिक मारे गए12 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस उत्तरी श्रीलंका में फिर भीषण युद्ध छिड़ा11 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||