|
श्रीलंका के 43 सैनिक मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की सेना का कहना है कि तमिल विद्रोहियों के साथ जाफ़ना प्रायद्वीप में भीषण लड़ाई के दौरान 43 सैनिक मारे गए हैं. श्रीलंका की सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर प्रसाद समरसिंघे ने बीबीसी को बताया कि इस लड़ाई में 224 सैनिक घायल भी हुए हैं. उधर विद्रोहियों का कहना है कि इस लड़ाई के दौरान 75 सैनिक और दस विद्रोही मारे गए. लेकिन सेना का कहना है कि मारे गए विद्रोहियों की संख्या 200 से ज़्यादा है. महत्वपूर्ण है कि सरकार और तमिल विद्रोहियों के बीच बातचीत पर सहमति बनने के मात्र एक दिन के बाद ही ये भीषण युद्ध छिड़ गया था. जहाँ विद्रोहियों ने आरोप लगाया था कि सरकार ने सैन्य अभियान शुरु किया वहीं सरकार ने इस लड़ाई के लिए विद्रोहियों को दोषी ठहराया था. बीबीसी संवाददाता डमीथा लूथ्रा का कहना है कि बातचीत का भविष्य अधर में है. सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर प्रसाद समरसिंघे का कहना है कि दोनो पक्षों के बीच तोपों से गोले दागे जा रहे हैं और लड़ाई में तीस सैनिक लापता हुए हैं. ग़ौरतलब है कि ये लड़ाई दोबारा शुरु होने के बाद से एक ही दिन में मारे जाने वाले सैनिकों की सबसे ज़्यादा संख्या है. तमिल विद्रोहियों का कहना है कि वे विचार विमर्श कर रहे हैं लेकिन वे अपनी जगहों से हटे नहीं हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सेना-तमिल विद्रोहियों में फिर संघर्ष07 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'श्रीलंका में संघर्ष से पुनर्निमाण रुका'29 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'प्रभाकरण शांतिवार्ता के लिए प्रतिबद्ध'27 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'श्रीलंका में 70 तमिल विद्रोही मारे गए'25 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस एलटीटीई हमले में चार जवान मारे गए 19 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका सरकार का सहमति से इनकार12 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'श्रीलंका में दोनों पक्ष वार्ता के लिए राज़ी'12 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||