|
सेना-तमिल विद्रोहियों में फिर संघर्ष | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के पूर्वी और उत्तरी भाग में सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच भीषण संघर्ष की ख़बरें हैं. सेना के एक अधिकारी का कहना है कि पुर्वी बट्टीकलोआ ज़िले में कई तमिल विद्रोही मारे गए हैं जबकि उत्तर में कई सैनिक घायल हुए हैं. यह संघर्ष तमिल विद्रोहियों की इस घोषणा के एक दिन बाद हुए हैं कि वे अक्तूबर के अंत में शांतिवार्ता में शामिल होने के लिए तैयार हैं. हालांकि अभी दोनों पक्षों के बीच वार्ता की जगह को लेकर सहमति नहीं बनी है. तमिल विद्रोही चाहते हैं कि वार्ता ओस्लो में हो जबकि सरकार की पसंद जेनेवा है. गुरुवार को ही सरकार ने वर्ष 2007 के लिए रक्षा बजट में 40 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की घोषणा की है जिससे कि हथियार ख़रीदे जा सकें और हवाई हमलों का खर्च वहन किया जा सके. दावे इस संघर्ष में हज़ारों नागरिक फँसे हुए हैं. शुक्रवार को सबसे भीषण संघर्ष मनकर्णी और बट्टीकलोआ ज़िलों में हुआ. सेना का दावा है कि उन्होंने तमिल विद्रोहियों के हमलों को नाकाम कर दिया है. सेना के प्रवक्ता प्रसाद समरसिंघे ने बीबीसी को बताया कि सेना ने कई तमिल विद्रोहियों के शव देखे. एक ओर सेना ने दावा किया है कि 22 तमिल विद्रोही मारे गए हैं जबकि तमिल विद्रोहियों का कहना है कि यह दावा ग़लत है और वे सिर्फ़ सैन्य हमलों का जवाब दे रहे थे. दोनों पक्ष एक दूसरे पर पहले हमला करने का आरोप लगा रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय शांति निगरानीकर्ता थॉरफ़िनर मॉर्सन ने कहा है कि यदि सेना तमिल विद्रोहियों के प्रभावक्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास कर रही है तो यह ठीक नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें इसी महीने शांति वार्ता की संभावना03 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'प्रभाकरण शांतिवार्ता के लिए प्रतिबद्ध'27 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस एलटीटीई हमले में चार जवान मारे गए 19 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'श्रीलंका में दोनों पक्ष वार्ता के लिए राज़ी'12 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'सामपुर पर श्रीलंका सेना का नियंत्रण'04 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस विदेशियों को जाफ़ना से निकाला गया26 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||