BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 26 अगस्त, 2006 को 21:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विदेशियों को जाफ़ना से निकाला गया
रेडक़ॉस की नौका
उत्तरी श्रीलंका में अभी सैकड़ों लोग और फँसे हुए हैं
उत्तरी श्रीलंका में चल रहे लड़ाई में फँसे कोई 150 विदेशी नागरिकों को लेकर रेडक्रॉस की एक नौका जाफ़ना से रवाना हो गई है.

इस नौका में 150 लोग हैं. इनमें से ज़्यादातर विदेशी सहायता कर्मी हैं या फिर वे तमिल हैं जो दूसरे देशों से यहाँ पहुँचे थे.

नौका इन लोगों को लेकर त्रिंकोमाली के लिए रवाना हुई है.

कई सौ विदेश नागरिक अभी भी वहाँ से निकलने के लिए सहायता की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि तमिल विद्रोहियों और सरकारी सुरक्षबलों के बीच चल रही लड़ाई के चलते कोई दो लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा है.

उत्तरी श्रीलंका में चल रहे घमासान के कारण पिछले दो हफ़्तों से जाफ़ना का संपर्क टूटा हुआ है.

यहाँ फँसे लोगों के बचाव के लिए शुक्रवार को रेडक्रॉस की नौका यहाँ पहुँची थी.

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने से इस पूरे इलाक़े में भीषण संघर्ष चल रहा है. 2002 में तमिल विद्रोहियों और सरकार के बीच हुए युद्ध विराम के बाद से अब तक का सबसे भीषण संघर्ष है.

श्रीलंका सरकार इस अघोषित युद्ध में हवाई हमलों और ज़मीनी लड़ाई के अलावा मोर्टार दाग़ रही है.

पिछले दो दशकों में श्रीलंका में हिंसा से 60 हज़ार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
हज़ारों लोग राहत सामग्री के मोहताज
18 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सेना और एलटीटीई के बीच संघर्ष जारी
15 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका में कई और मोर्चे खुले
12 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका में तनाव बढ़ने के मूल कारण
04 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>