|
श्रीलंका में कई और मोर्चे खुले | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में तमिल विद्रोहियों यानी एलटीटीई और सेना के बीच संघर्ष का दायरा बढ़ता जा रहा है. अब जाफ़ना और मोकोमोली में भी भारी लड़ाई चल रही है. कोलंबो स्थित बीबीसी संवाददाता डुमीथा लुथरा के मुताबिक तमिल विद्रोहियों और सेना के बीच जाफ़ना के एक हिस्से को नियंत्रण में लेने के लिए संघर्ष चल रहा है. उन्होंने सरकारी सूत्रों के हवाले कहा कि विद्रोही सेना के नियंत्रण वाले हिस्से में कुछ मीटर तक घुस आए थे लेकिन सेना ने फिर उन्हें वापस जाने को मज़बूर कर दिया. एलटीटीई का कहना है कि उसके नाव जाफ़ना के पूर्वी तट पर पहुँच गए हैं. हलाँकि श्रीलंकाई सेना का दावा है कि उन्होंने एलटीटीई के इस प्रयास को विफल कर दिया है. जाफ़ना प्रायद्वीप में हज़ारों श्रीलंकाई सैनिक तैनात हैं. एलटीटीई और सेना एक दूसरे पर पहले गोलीबारी शुरु करने का आरोप लगा रहे हैं. पूर्वोत्तर में त्रिंकोमाली बंदरगाह पर भी दोनों ओर से हमले हो रहे हैं. यहाँ एक जलस्रोत पर नियंत्रण को लेकर संघर्ष चल रहा है. श्रीलंकाई सेना से पूर्वी बट्टिकलोआ शहर में एलटीटीई के ठिकानों पर हवाई बमबारी की है. वायुसेना के एक अधिकारी ने कहा कि यह सीमित हवाई हमला था. श्रीलंका में वर्ष 2002 में युद्धविराम होने के बाद पिछले महीने से एक बार फिर एलटीटीई और सेना के बीच संघर्ष शुरु हो गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'तमिल विद्रोहियों के ख़िलाफ़ नया मोर्चा'11 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस तमिल विद्रोहियों ने बाँध का गेट खोला08 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'सहायता एजेंसी के 15 लोगों की मौत'06 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'एलटीटीई विद्रोही मुट्टूर से हटे'05 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस भीषण लड़ाई के कारण लोगों का पलायन04 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||