BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 04 अगस्त, 2006 को 16:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भीषण लड़ाई के कारण लोगों का पलायन
मुट्टूर
बड़ी संख्या में लोग शहर छोड़कर जा रहे हैं
श्रीलंका के पूर्वी शहर मुट्टूर में सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच भीषण लड़ाई के कारण हज़ारों की संख्या में लोग इस इलाक़े से पलायन कर रहे हैं.

माना जा रहा है कि लड़ाई के कारण इस शहर का संपर्क देश के अन्य हिस्सों से कट गया है और इसी कारण राहत एजेंसियाँ भी इस इलाक़े में नहीं पहुँच पा रही हैं.

मुट्टूर से एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि शहर में अव्यवस्था का आलम है और बड़ी संख्या में लोग शहर से भाग रहे हैं.

इस बीच सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच नॉर्वे के एक शांति दूत वहाँ पहुँच गए हैं. नॉर्वे के शांति दूत जॉन हान्सेन बॉवर सत्ताधारी नेताओं से मिलेंगे.

वे एलटीटीई के गढ़ माने जाने वाले किलीनोची का भी दौरा करने की योजना बना रहे हैं. इस समय सेना और एलटीटीई के बीच मुट्टूर में भारी लड़ाई चल रही है.

देश का पूर्वी इलाक़ा मुट्टूर मुस्लिम बहुल क्षेत्र है. भारी लड़ाई के कारण इस इलाक़े का संपर्क देश के अन्य भागों से कट गया है.

नियंत्रण

लड़ाई के कारण बड़ी संख्या में लोग पड़ोस के शहर कंटाले की ओर पलायन करने लगे हैं. इस इलाक़े में सरकारी सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच एक सप्ताह पहले लड़ाई शुरू हुई. विवाद का विषय था- पानी की सप्लाई.

रिपोर्टों के मुताबिक़ लड़ाई में अभी तक क़रीब 40 सैनिक और 12 तमिल विद्रोही मारे जा चुके हैं. लड़ाई में 20 आम नागरिकों की भी जान गई है.

तमिल विद्रोहियों का कहना है कि उन्होंने मुट्टूर पर नियंत्रण कर लिया है लेकिन सरकार ने इससे इनकार किया है. रेड क्रॉस का कहना है कि मुट्टूर में लड़ाई के कारण 22 हज़ार लोग बेघर हो गए हैं.

नॉर्वे के शांति दूत एलटीटीई नेताओं से भी मिलेंगे

सरकार और एलटीटीई के बीच मतभेद कम करने की कोशिशों के तहत नॉर्वे ने अपना शांति दूत श्रीलंका भेजा है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने भी बढ़ती हिंसा पर चिंता व्यक्त की है. अन्नान के प्रवक्ता ने बताया, "कोफ़ी अन्नान उन ख़बरों से चिंतित हैं जिनमें कहा गया है कि लड़ाई के कारण आम नागरिक मारे जा रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में बच्चे भी हैं."

इस बीच ख़बर ये है कि शुक्रवार को तमिल विद्रोहियों ने सेना के कैंप पर हमला किया और सैनिकों पर मोर्टार से गोले भी दाग़े.

सैनिक प्रवक्ता मेजर उपाली राजपक्षे ने बताया कि तमिल विद्रोही पूर्वी इलाक़े में सेना के कैंप पर हमला कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमले के कारण आम नागरिक भी घायल हुए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सेना पर तमिल विद्रोहियों के हमले
02 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका मिशन से वापसी की आलोचना
29 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>