|
श्रीलंकाई सैनिक बम धमाके में मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर पूर्वी श्रीलंका में एक बम फटने से सेना का एक वाहन नष्ट हो गया और 18 सैनिक मारे गए हैं. यह हमला त्रिंकोमाली ज़िले में किया गया. सेना ने तमिल विद्रोहियों को हमले के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है. श्रीलंका में सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच संघर्ष तेज़ हो गया है. श्रीलंकाई सेना के मुताबिक त्रिंकोमली ज़िले में दोनों तरफ़ से भारी हमले हो रहे हैं. सैनिक अधिकारियों ने बताया कि इस लड़ाई में एलटीटीई के कम से कम 35 विद्रोही और सेना के सात जवान मारे गए हैं और आठ जवान घायल हुए हैं. दूसरी ओर एलटीटीई का कहना है कि लड़ाई में उसके सिर्फ़ तीन सदस्य मारे गए हैं. संघर्ष ताज़ा संघर्ष एक जलस्रोत पर कब़्जे को लेकर तेज़ हुया है जिसका उपयोग हज़ारों किसान सिंचाई के लिए करते हैं. श्रीलंकाई सेना का कहना है कि तमिल विद्रोही पानी के बहाव को रोक कर आस पास के गाँव वालों के लिए मुसीबत पैदा कर रहे हैं. श्रीलंका की सेना हमले में जंगी विमानों, मोर्टार और टैंकों का इस्तेमाल कर रही है. सेना तमिल विद्रोहियों के ठिकाने पर तीन ओर से हमले कर रही है लेकिन एलटीटीई का कहना है कि उन्होंने सेना के हमले को विफल कर दिया है. वर्ष 2002 में संघर्षविराम की घोषणा के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी ज़मीनी लड़ाई है. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका का विद्रोहियों के ख़िलाफ़ अभियान30 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका मिशन से वापसी की आलोचना29 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस फिनलैंड के 'पर्यवेक्षक श्रीलंका छोड़ेंगे'28 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'विद्रोहियों की हवाई पट्टी पर बमबारी' 27 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस एक अन्य पहलू भी है श्रीलंका का25 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||