|
'विद्रोहियों की हवाई पट्टी पर बमबारी' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की वायुसेना ने तमिल विद्रोहियों के ठिकानों पर दूसरे दिन बमबारी की है. सेना का कहना है कि गुरुवार की बमबारी मुल्लाइतिवु ज़िले में हवाई पट्टी बनाने से रोकने के लिए की गई थी. लेकिन इसमें कितने लोग हताहत हुए इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. इसके पहले श्रीलंका की वायुसेना ने बुधवार को पानी की आपूर्ति को लेकर त्रिंकोमाली ज़िले पर हवाई हमला किया था. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि हालांकि कागज़ पर युद्धविराम मौजूद है लेकिन इस साल संघर्ष में अब तक सैकड़ों लोग मारे गए हैं. इस बीच सेना प्रमुख लेफ़्टिनेंट जनरल सरथ फ़ोनसेका ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. वो अप्रैल में एक आत्मघाती हमले में बुरी तरह घायल हो गए थे. निशाना श्रीलंका के रक्षा प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि गुरुवार को किए हमलों में हवाई पट्टी को निशाना बनाया. उनका कहना था,'' हमारे पास हवाई पट्टी के निर्माण को लेकर तस्वीरें थीं. यह देश की संप्रभुता और अखंडता पर खतरा था.'' लेकिन यह पता नहीं चल सका है कि इस हमले से कितना नुक़सान हुआ है. सरकार का कहना है कि बुधवार के हमले विद्रोहियों द्वारा पानी की आपूर्ति में बाधा डालने को समाप्त करने के लिए किए गए थे. लेकिन विद्रोहियों का कहना है कि तमिल नागरिकों ने सरकार के साथ सिंचाई को लेकर उठे विवाद के बाद पानी की आपूर्ति रोक दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें अहम भूमिका निभाए भारत: राजपक्षे24 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस एक अन्य पहलू भी है श्रीलंका का25 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस संघर्षविराम के पर्यवेक्षकों की अहम बैठक29 जून, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंकाई राष्ट्रपति का विद्रोहियों पर आरोप27 जून, 2006 | भारत और पड़ोस आत्मघाती विस्फोट में जनरल की मौत26 जून, 2006 | भारत और पड़ोस एलटीटीई समयसीमा बढ़ाने पर राज़ी24 जून, 2006 | भारत और पड़ोस शांति वार्ता की पेशकश के बीच गोलीबारी19 जून, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका सेना और विद्रोहियों में संघर्ष17 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||