|
आत्मघाती विस्फोट में जनरल की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका सेना का कहना है कि कोलंबो के पास चरमपंथियों के एक आत्मघाती हमले में एक सैन्य जनरल और तीन सैनिकों की मौत हो गई है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी चमिंडा बनूनूराची ने बताया कि कोलंबो से बीस किलोमीटर दूर पानीपितिया में उस कार को निशाना बनाया गया जिसमें जनरल करामी कुलथुंगा सवार थे. वो श्रीलंका सेना के तीसरे सबसे बड़े अधिकारी थे. इस हमले में तीन सैनिकों की भी मौत हो गई है. सेना ने इस आत्मघाती हमले के लिए तमिल विद्रोही संगठन एलटीटीई को ज़िम्मेदार ठहराया है. विद्रोहियों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. पिछले कुछ हफ्तों में श्रीलंका में एक बार फिर सरकारी सैनिकों और तमिल विद्रोहियों के बीच संघर्ष बढ़ गया है. पुलिस अधिकारी बनूनूराची ने रायटर्स संवाद समिति से कहा " मेरे ख्याल से यह आत्मघाती हमला था. मोटरसाइकिल पर सवार लोगों ने जनरल कुलथुंगा पर आत्मघाती हमला किया. " रिपोर्टो के अनुसार हमले में एक ट्रक, टैक्सी और वैन को भी नुकसान पहुंचा और इसमें सवार लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. हिंसा में बढ़ोतरी कोलंबो में बीबीसी संवाददाता दुमीता लूथरा का कहना है कि इस ताज़ा हमले से आशंका है कि श्रीलंका में एक बार फिर युद्ध का माहौल बन जाएगा. इससे पहले अप्रैल महीने में श्रीलंका के सेनाध्यक्ष जनरल शरत फोनसेका पर भी जानलेवा हमला किया गया था. सेना ने इस हमले के लिए तमिल विद्रोहियों पर आरोप लगाते हुए पूर्वोत्तर में एलटीटीई के ठिकानों पर मिसाइल दागे हैं. इस साल अब तक दोनों पक्षों के बीच संघर्ष में सात सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें से कई आम नागरिक भी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'एलटीटीई विद्रोहियों ने विरोधियों को मारा'30 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस जापानी दूत की विद्रोहियों से मुलाक़ात09 मई, 2006 | भारत और पड़ोस नॉर्वे शांति दूत का भारत दौरा27 मई, 2006 | भारत और पड़ोस बारूदी सुरंग फटने से छह की मौत28 मई, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में नौसैनिक अड्डे के बाहर धमाका06 जून, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका समस्या से जुड़े कुछ सवाल15 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||