|
श्रीलंका में नौसैनिक अड्डे के बाहर धमाका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की राजधानी कोलंबों के पास एक नौसैनिक अड्डे के बाहर एक बम धमाका हुआ है. एक व्यक्ति इस धमाके में घायल हो गया है. माना जा रहा है कि ये एक बारूदी सुरंग का धमाका था जिसका निशाना नौसेना के जहाज़ों का बेड़ा हो सकता है. किसी भी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन हाल में हुए ऐसे ही हमलों के लिए तमिल विद्रोही संगठन एलटीटीई के विद्रोहियों को दोषी ठहराया जाता रहा है. श्रीलंका में शांति वार्ता और संघर्षविराम पर बातचीत के लिए इस हफ़्ते नॉर्वे की राजधानी ऑस्लो में श्रीलंका की सरकार के प्रतिनिधियों और तमिल विद्रोहियों के बीच बातचीत होनी है. पिछले महीने के अंत में देश के उत्तरपूर्व में विलपट्टू राष्ट्रीय उद्यान में बारूदी सुरंग का विस्फोट हुआ था जिसमें कम से कम छह श्रीलंकाई पर्यटकों की मौत हो गई थी. वर्ष 2002 में तमिल चरमपंथियों और सरकार के बीच संघर्षविराम की घोषणा के बाद इस साल हिंसक गतिविधियों में तेज़ी आई और केवल इसी साल में तीन सौ से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका समय चक्र - 112 मई, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका समय चक्र - 212 मई, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में कठिन है शांति की राह12 मई, 2006 | भारत और पड़ोस एलटीटीई का नौसैनिक बेड़े पर बड़ा हमला11 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'एलटीटीई से मतभेद सुलझाना चाहते हैं'09 मई, 2006 | भारत और पड़ोस जापानी दूत की विद्रोहियों से मुलाक़ात09 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||