|
एलटीटीई का नौसैनिक बेड़े पर बड़ा हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में उत्तरी तट के निकट तमिल विद्रोहियों ने नौसैनिक बेड़े पर ज़बरदस्त हमला किया है. नौसेना का कहना है कि उनके कम से कम 17 नाविक लापता हैं. नौसेना के मुताबिक़ माना जा रहा है कि संघर्ष के दौरान 40 तमिल विद्रोही भी मारे गए हैं. नौसेना के प्रवक्ता डीकेपी दसानायके ने कहा कि नौसेना ने वायुसेना की सहायता से एलटीटीई के हमले का जवाब दिया. नौसेना के मुताबिक़ एलटीटीई के हमले में उनकी एक नाव डूब गई लेकिन उन्होंने तमिल विद्रोहियों के भी तीन नौकाओं को नष्ट कर दिया. श्रीलंका की सेना का कहना है कि तमिल विद्रोहियों ने उन पर उस समय हमला किया जब बड़ी संख्या में सैनिक जहाज़ से जा रहे थे. उनके साथ कुछ अंतरराष्ट्रीय शांति पर्यवेक्षक भी थे. हमला सेना के मुताबिक़ हमले में एलटीटीई की 10 नौकाएँ शामिल थीं. सैनिकों से भरे जहाज़ की सुरक्षा के लिए नौसेना की चार नौकाएँ भी साथ-साथ चल रही थीं. सेना के प्रवक्ता ने दावा किया कि एलटीटीई की नौकाओं में आत्मघाती हमलावर थे. श्रीलंका की सेना ने भी एलटीटीई पर जवाबी गोलीबारी की और वायु सेना की सहायता भी ली. सेना के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की कि नौसेना की एक नौका डूब गई है और 17 नाविक लापता हैं. इस नौसैनिक बेड़े के साथ दो अंतरराष्ट्रीय शांति पर्यवेक्षक भी जा रहे थे, लेकिन उन्हें कोई नुक़सान नहीं हुआ है. हालाँकि इन पर्यवेक्षकों का कहना है कि नौसेना की दो नौकाएँ डूब गईं हैं. लेकिन सेना ने इसकी पुष्टि नहीं की है. एक अलग घटना में पूर्वोत्तर सामपुर इलाक़े में एलटीटीई के ठिकाने पर गोलीबारी की ख़बर है. इलाक़े में रहने वाले लोगों ने इसकी पुष्टि की है. | इससे जुड़ी ख़बरें जापानी दूत की विद्रोहियों से मुलाक़ात09 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'एलटीटीई से मतभेद सुलझाना चाहते हैं'09 मई, 2006 | भारत और पड़ोस प्रभाकरन से नहीं मिल पाएँगे अकाशि07 मई, 2006 | भारत और पड़ोस एलटीटीई की नौका को डुबोने का दावा05 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'नेपाल मुद्दे पर भारत बड़ी भूमिका निभाए'05 मई, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में बारुदी सुरंग विस्फोट, पांच मरे01 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'एलटीटीई विद्रोहियों ने विरोधियों को मारा'30 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस दोनों पक्षों से शांतिवार्ता की अपील28 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||