|
एलटीटीई की नौका को डुबोने का दावा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की नौसेना ने देश की उत्तरी-पश्चिमी सीमा पर तमिल विद्रोहियों की एक नौका को मार गिराने का दावा किया है. नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि नौसेना की पाँच गश्ती नौकाओं पर तमिल विद्रोहियों की नौकाओं से हमला किया गया. इसके जवाब में नौसेना ने भी कार्रवाई की. नौसेना के प्रवक्ता कमांडर डीकेपी दिशानायके ने कहा, "जब हमारी नौकाएँ गश्ती पर थीं, हमने दो नौकाओं को अपनी ओर बढ़ते देखा." प्रवक्ता ने कहा, "थोड़ी ही देर बाद दो और नौकाएँ साथ आ गईं और हमारे ऊपर गोलीबारी शुरू कर दी गई." कमांडर दिशानायके के अनुसार जवाबी गोलीबारी में तमिल विद्रोहियों की एक नौका डूब गई. इस बारे में अभी तमिल विद्रोहियों की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. इससे पहले गुरूवार को श्रीलंका की सेना ने कहा कि जाफ़ना में एक सैनिक चौकी पर हमलावरों ने बम फेंक कर कम से कम सात लोगों की जान ले ली. सेना के प्रवक्ता के अनुसार हमलावर दो तिपहिये वाहनों पर सवार थे. इस बीच अंतरराष्ट्रीय दाता देशों ने श्रीलंका में हिंसा में आई तेज़ी पर चिंता ज़ाहिर की है. शनिवार को जापान के शांति दूत यासुशि अकाशि शनिवार को श्रीलंका पहुँच रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका में बारुदी सुरंग विस्फोट, पांच मरे01 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'एलटीटीई विद्रोहियों ने विरोधियों को मारा'30 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस तमिल विद्रोहियों के ठिकाने पर नए हमले26 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस हमले के बीच हज़ारों लोगों का पलायन26 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस 'विद्रोहियों के ठिकानों पर हमले का मतलब युद्ध नहीं'25 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||