BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 25 जुलाई, 2006 को 11:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एक अन्य पहलू भी है श्रीलंका का

कोलंबो शहर
समय के साथ ही कोलंबो की तस्वीर भी बदली है
कोलंबो में आप अगर अपने गंतव्य तक समय से पहुँच जाएँ तो यह आपकी अच्छी किस्मत का कमाल होगा.

देश में दो दशकों से जारी जातीय संघर्ष का हल भी ग्रहों-नक्षत्रों के हाथ है और आप अगर रातोंरात अमीर होना चाहते हैं तो आपकी किस्मत कैसीनो के खेल और घुड़दौड़ पर निर्भर है.

श्रीलंका में ग्रह-नक्षत्र, सट्टा और किस्मत हर कदम पर आपके साथ हैं. यहाँ तक की यहाँ की संसद के अध्यक्ष डब्ल्यूजेएम लोकूबंडारा का मानना है कि देश पर ढाई वर्षों के लिए शनि की दशा चल रही है और नवंबर से दिन सुधरेंगे. शायद शांति भी लौट आए.

इस बौद्ध-बहुल्य देश में सट्टे पर प्रतिबंध है पर कोलंबो में कई कैसीनो धड़ल्ले से चल रहे हैं. कागज़ पर यह केवल विदेशियों के लिए है पर असलियत कुछ और ही.

यहाँ घुड़दौड़ पर पैसा लगाना भी मना है पर आपको जगह-जगह टर्फ़ एकाउंटेट नज़र आ जाते हैं. होता यह है कि इंग्लैंड की घुड़दौड़ पर पैसा लगता है और लुटता है और इस खेल में आम आदमी ही नहीं बड़े-बड़े नेताओं की मिलीभगत की फुसफुसाहट भी सुनाई देती है.

धारावाहिकों की धार

आप इसे राष्ट्रीय शौक कह सकते हैं और जब इससे लोगों को फ़ुरसत मिलती है तो वे टेलीविज़न से मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.

लोगों की निगाहें ख़ासकर तमिल और हिंदी में प्रसारित फ़िल्मों और सीरियलों पर टिकी होती हैं. कई सीरियलों को तो सिंहली भाषा में डब कर के परोसा जा रहा है.

यहाँ के केबल ऑपरेटर ख़ूब पैसा बना रहे हैं और स्थानीय सिनेमा और सीरियल निर्माता इस विदेशी प्रतियोगिता को पचा नहीं पा रहे हैं.

देश में कई सिनेमाघर हाल के दिनों में बंद हो गए हैं.

'वाटर' और 'कृष' जैसी फ़िल्में सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है पर अब स्थानीय मनोरंजन मीडिया को बचाने के लिए सरकार ने विदेशी चैनलों पर एक कर लगा दिया है.

सात दिनों में 30 लाख रुपए सरकार ने जमा कर लिए हैं. दलील यह है कि ये धन यहाँ के सिनेमा और धारावाहिक निर्माताओं की मदद करेगा.

केबल ऑपरेटर इसका विरोध तो कर रहे हैं पर जानते हैं कि कुछ पैसा वे दे भी दें तो भी उनकी जेब खनखनाती रहेगी. हो भी क्यों न, सास-बहु का जादू यहाँ भी चल रहा है.

मीडिया की ताक़त

मीडिया की ताक़त का अंदाज़ा श्रीलंका सरकार को तो है ही, तमिल विद्रोहियों को भी है.

कोलंबो शहर
कोलंबो शहर में घुड़दौड़ और सट्टा प्रतिबंधित है

दोनों ज़बरदस्त प्रचार अभियान चलाते हैं. इस प्रचार युद्ध में जीत और हार का फ़ैसला तो नहीं किया जा सकता पर टक्कर काँटे की है.

सरकार तमिल विद्रोहियों का कहर दिखाने वाले वीडियो प्रसारित कहती है. पत्रकारों को रोज़ बताती है कि एलटीटीई ने कहाँ पर क्या ज़्यादती की है. और तो और, अब इंटरनेट का भी जमकर प्रयोग हो रहा है.

तमिल विद्रोही लगातार अपनी वेबसाइट को अपडेट करते हैं तो सरकार हर दो घंटों में.

दोनों पक्ष अख़बार चलाते हैं और प्रचार के नए नए तरीके़ भी ढूँढते हैं. यहाँ के सूचना प्रसारण मंत्री कहते हैं कि एलटीटीई के ख़िलाफ़ प्रचार पर अच्छा ख़ास पैसा खर्च होता है पर कितना इसे वह स्पष्ट करना नहीं चाहते.

इससे जुड़ी ख़बरें
अहम भूमिका निभाए भारत: राजपक्षे
24 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
बारूदी सुरंग फटने से छह की मौत
28 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका समय चक्र - 1
12 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका समय चक्र - 2
12 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>