|
श्रीलंका का विद्रोहियों के ख़िलाफ़ अभियान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की सेना ने एक नहर को मुक्त कराने के लिए तमिल विद्रोहियों के ख़िलाफ़ ज़मीनी सैन्य अभियान छेड़ा है. इसके पहले श्रीलंका की वायु सेना ने चार दिनों तक तमिल विद्रोहियों पर बमबारी की थी. श्रीलंका सरकार का कहना है कि ये अभियान इस नहर को मुक्त कराने के लिए छेड़ा गया था. उनका कहना है कि विद्रोहियों ने त्रिंकोमाली ज़िले के उत्तर पूर्वी इलाक़े में पानी रोक रखा है. सन् 2002 में संघर्ष विराम लागू करने के बाद श्रीलंका सेना का यह पहला इस तरह का अभियान है. श्रीलंका सरकार इस अभियान को मानवीय हस्तक्षेप क़रार दे रही है. त्रिंकोमाली ज़िले के हज़ारों किसान पानी के रोके जाने से प्रभावित हो रहे हैं. ये इलाक़ा विद्रोहियों और सरकार के नियंत्रणवाले क्षेत्र के बीच में पड़ता है. शांति प्रक्रिया को झटका इधर श्रीलंका में शांति प्रक्रिया को डेनमार्क और फिनलैंड के अपने पर्यवेक्षकों को संघर्षविराम निगरानी मिशन से वापिस बुलाने की घोषणा से झटका लगा है. श्रीलंका निगरानी मिशन में पाँच देशों के पर्यवेक्षक हैं जिनमें से तीन यूरोपीय संघ के सदस्य देश हैं. यूरोपीय संघ ने तमिल विद्रोहियों के संगठन एलटीटीई को "आतंकवादी संगठन" क़रार दे दिया है जिसके बाद तमिल विद्रोहियों ने माँग की थी कि यूरोपीय संघ के सदस्य देश अपने पर्यवेक्षक श्रीलंका से वापिस बुला लें. डेनमार्क और फिनलैंड के इस फ़ैसले के बाद श्रीलंका निगरानी मिशन के सदस्यों की संख्या लगभग एक तिहाई हो जाएगी. इस मिशन में लगभग साठ लोग हैं. ग़ैरयूरोपीय सदस्य देशों नॉर्वे और आइसलैंड ने कहा है कि वे इस कमी को नहीं पूरा कर सकते हैं. इसके बाद यह आशंका पैदा हो गई है कि पहले से ही नाज़ुक हो चुका संघर्षविराम और कमज़ोर हो जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें फिनलैंड के 'पर्यवेक्षक श्रीलंका छोड़ेंगे'28 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'विद्रोहियों की हवाई पट्टी पर बमबारी' 27 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस एक अन्य पहलू भी है श्रीलंका का25 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस अहम भूमिका निभाए भारत: राजपक्षे24 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस एलटीटीई ने स्वीडन की अपील ठुकराई21 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'विद्रोहियों से किसी भी मुद्दे पर बातचीत' 04 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंकाई नौसेना ने 'संदिग्ध' जलपोत डुबोया01 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस एलटीटीई समयसीमा बढ़ाने पर राज़ी24 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||