|
श्रीलंकाई नौसेना ने 'संदिग्ध' जलपोत डुबोया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की नौसेना ने दावा किया है कि उन्होंने तमिल विद्रोही संगठन एलटीटीई के एक 'संदिग्ध' जलपोत को डुबो दिया है. नौसेना के मुताबिक यह जहाज़ जाफ़ना प्रायद्वीप के उत्तर में स्थित कंकेसंथुरई सैनिक बंदरगाह की ओर बढ़ रहा था. सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि कितने लोग हताहत हुए हैं. उन्होंने बताया कि इस बारे में तमिल विद्रोहियों की ओर से भी कोई टिप्पणी नहीं की गई है. संघर्ष ग़ौरतलब है कि इसी सप्ताह एलटीटीई ने नौसेना की कुछ नौकाओं पर हमला किया था जिसमें सात नाविकों की मौत हो गई थी. इसके अलावा कोलंबो में हुए एक आत्मघाती हमले में एक सैनिक जनरल और तीन सैनिकों की मौत हो गई थी. श्रीलंका में पिछले छह महीनों में सात से ज़्यादा लोगों को हिंसक घटनाओं में अपनी जान गँवानी पड़ी है. पिछले दिनों श्रीलंका सरकार ने अलगाववादियों से कहा था कि वे फिर से शांति वार्ता शुरू करें. उधर जाफ़ना प्रायद्वीप पर पिछले कुछ दिनों के दौरान सेना और एलटीटीई के बीच हिंसक झड़पें हुई हैं. चार वर्ष पहले नॉर्वे की मध्यस्थता से श्रीलंका सरकार और एलटीटीई के बीच संघर्ष विराम हुआ था. | इससे जुड़ी ख़बरें संघर्षविराम के पर्यवेक्षकों की अहम बैठक29 जून, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंकाई राष्ट्रपति का विद्रोहियों पर आरोप27 जून, 2006 | भारत और पड़ोस आत्मघाती विस्फोट में जनरल की मौत26 जून, 2006 | भारत और पड़ोस एलटीटीई समयसीमा बढ़ाने पर राज़ी24 जून, 2006 | भारत और पड़ोस सरकार को एलटीटीई की माँग नामंज़ूर22 जून, 2006 | भारत और पड़ोस शांति वार्ता की पेशकश के बीच गोलीबारी19 जून, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका सेना और विद्रोहियों में संघर्ष17 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||