BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फिनलैंड के 'पर्यवेक्षक श्रीलंका छोड़ेंगे'
श्रीलंकाई सेना
पिछले कुछ महीनों से दोनों पक्षों के बीच संघर्ष बढ़ा है
फिनलैंड का कहना है कि वह श्रीलंका से अपने युद्धविराम की निगरानी करनेवाले पर्यवेक्षकों को वापस बुला रहा है. फिनलैंड का कहना है कि ऐसा सुरक्षा कारणों से किया जा रहा है.

पिछले सप्ताह तमिल विद्रोहियों ने स्वीडन की इस अपील को ठुकरा दिया था जिसमें उन्होंने यूरोपीय संघ के पर्यवेक्षकों को देश छोड़ने की बात को वापस लेने के लिए कहा था.

यूरोपीय संघ के तमिल विद्रोहियों को आतंकवादी संगठन करार दिए जाने के बाद उन्होंने पर्यवेक्षकों को वापस बुला लेने को कहा था.

तमिल विद्रोहियों ने यूरोपीय पर्यवेक्षकों से कहा था कि वे एक सितंबर तक वापस चले जाएँ.

फिनलैंड का कहना है कि उसके श्रीलंका में तैनात 12 पर्यवेक्षक वापस चले जाएँगे.

हवाई हमला

दूसरी ओर श्रीलंका में सेना के विद्रोहियों पर हमले जारी हैं. श्रीलंका के तमिल विद्रोहियों का कहना है कि उत्तर पूर्वी हिस्सों में हुए हवाई हमलों में छह लड़ाके मारे गए हैं.

विद्रोहियों की वेबसाइट तमिलनेट ने तमिल नेताओं के हवाले से ख़बर छापी हैं कि इस हमले में पाँच विद्रोही और तीन आम नागरिक घायल भी हो गए हैं.

सेना का कहना है कि यह बमबारी तमिल विद्रोहियों को हवाई पट्टी बनाने से रोकने के लिए की गई थी.

इसके पहले भी सेना ने विद्रोहियों के मुल्लाइतिवु ज़िले में हवाई पट्टी बनाने से रोकने के लिए बमबारी की थी.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि हालांकि कागज़ पर युद्धविराम मौजूद है लेकिन इस साल संघर्ष में अब तक सैकड़ों लोग मारे गए हैं.

श्रीलंका सरकार का कहना है कि हवाई पट्टी के निर्माण को लेकर उनके पास तस्वीरें हैं और यह देश की संप्रभुता और अखंडता पर ख़तरा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
अहम भूमिका निभाए भारत: राजपक्षे
24 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
एक अन्य पहलू भी है श्रीलंका का
25 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>