BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 03 अगस्त, 2006 को 09:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एलटीटीई का मुट्टूर पर क़ब्ज़े का दावा
विद्रोही
तमिल विद्रोहियों ने सेना के कैंपों पर हमला करना शुरु कर दिया है
श्रीलंका के पूर्वोत्तर ज़िले त्रिंकोमाली में सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच गुरूवार को भारी लड़ाई होने की ख़बरें मिली हैं.

तमिल विद्रोहियों के संगठन एलटीटीई ने उत्तरी शहर मुट्टूर पर क़ब्ज़ा करने का दावा किया है. दूसरी ओर श्रीलंका सरकार ने इस दावे को ग़लत क़रार दिया है.

दोनों पक्षों का कहना है कि उन्होंने एक दूसरे को भारी क्षति पहुँचाई है लेकिन मौजूदा हालात में इन दावों की स्वतंत्र जाँच करवाना नामुमकिन है.

संघर्ष की शुरुआत त्रिंकोमाली जिले में सिंचाई के लिए इस्तेमाल होने वाली नहर को लेकर हुई.

सेना का कहना है कि तमिल विद्रोहियों ने पानी का बहाव बंद कर दिया है जिससे हज़ारों किसान मुसीबत में पड़ गए हैं.

युद्धविराम

इस लड़ाई से एक दिलचस्प बात उभर कर सामने आई है. एलटीटीई और श्रीलंकाई सेना दोनों का ही कहना है कि वे आत्मरक्षा की लड़ाई लड़ रहे हैं जो वर्ष 2002 में हुए युद्धविराम समझौते की शर्तों के दाएरे में है.

कोलंबो स्थित बीबीसी संवाददाता दुमीथा लुथरा का कहना है कि दोनों पक्ष निजी बातचीत में ये भी मानते हैं कि इस लड़ाई को विस्तृत युद्ध की शुरुआत नहीं कहा जा सकता.

एलटीटीई का हमला

श्रीलंकाई सेना अब भी नहर को दोबारा खोलने की कोशिशों में लगी हुई है.

इस बीच तमिल विद्रोही मुट्टूर शहर में प्रवेश कर गए हैं. उन्होंने शहर की कई इमारतों पर नियंत्रण कर लिया है जहाँ से वे सेना के ठिकानों पर गोलीबारी कर रहे हैं.

श्रीलंका सरकार के मुख्य प्रवक्ता केहेलिया रामबुकवेल्ला का कहना है, "आतकंवादी रात में शहर में घुसने में सफल हो गए. वो आम लोगों के घरों में छुपे हुए हैं लेकिन शहर पर हमारा नियंत्रण बना हुआ है."

मुट्टूर में मुस्लिम लोगों की संख्या ज़्यादा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक हज़ारों लोग शहर की मस्जिदों और स्कूलों में शरण लिए हुए हैं.

एलटीटीई ने बुधवार को शहर के दक्षिण और पूर्व में स्थित सेना के चार कैंपों पर हमला किया. रक्षा मंत्रालय का कहना है कि सेना ने इन हमलों को नाकाम कर दिया है.

श्रीलंका समय चक्र - 1श्रीलंका समय चक्र-1
1999 तक श्रीलंका के इतिहास की प्रमुख घटनाओं पर एक नज़र...
श्रीलंका समय चक्र - 2श्रीलंका समय चक्र-2
श्रीलंका की वर्ष 2000 से आगे की प्रमुख घटनाओं पर एक नज़र...
श्रीलंका की तमिल समस्यातस्वीरों में
श्रीलंका में संघर्ष पर एक नज़र तस्वीरों में.
इससे जुड़ी ख़बरें
सेना पर तमिल विद्रोहियों के हमले
02 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका मिशन से वापसी की आलोचना
29 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>