|
एलटीटीई का मुट्टूर पर क़ब्ज़े का दावा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के पूर्वोत्तर ज़िले त्रिंकोमाली में सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच गुरूवार को भारी लड़ाई होने की ख़बरें मिली हैं. तमिल विद्रोहियों के संगठन एलटीटीई ने उत्तरी शहर मुट्टूर पर क़ब्ज़ा करने का दावा किया है. दूसरी ओर श्रीलंका सरकार ने इस दावे को ग़लत क़रार दिया है. दोनों पक्षों का कहना है कि उन्होंने एक दूसरे को भारी क्षति पहुँचाई है लेकिन मौजूदा हालात में इन दावों की स्वतंत्र जाँच करवाना नामुमकिन है. संघर्ष की शुरुआत त्रिंकोमाली जिले में सिंचाई के लिए इस्तेमाल होने वाली नहर को लेकर हुई. सेना का कहना है कि तमिल विद्रोहियों ने पानी का बहाव बंद कर दिया है जिससे हज़ारों किसान मुसीबत में पड़ गए हैं. युद्धविराम इस लड़ाई से एक दिलचस्प बात उभर कर सामने आई है. एलटीटीई और श्रीलंकाई सेना दोनों का ही कहना है कि वे आत्मरक्षा की लड़ाई लड़ रहे हैं जो वर्ष 2002 में हुए युद्धविराम समझौते की शर्तों के दाएरे में है. कोलंबो स्थित बीबीसी संवाददाता दुमीथा लुथरा का कहना है कि दोनों पक्ष निजी बातचीत में ये भी मानते हैं कि इस लड़ाई को विस्तृत युद्ध की शुरुआत नहीं कहा जा सकता. एलटीटीई का हमला श्रीलंकाई सेना अब भी नहर को दोबारा खोलने की कोशिशों में लगी हुई है. इस बीच तमिल विद्रोही मुट्टूर शहर में प्रवेश कर गए हैं. उन्होंने शहर की कई इमारतों पर नियंत्रण कर लिया है जहाँ से वे सेना के ठिकानों पर गोलीबारी कर रहे हैं. श्रीलंका सरकार के मुख्य प्रवक्ता केहेलिया रामबुकवेल्ला का कहना है, "आतकंवादी रात में शहर में घुसने में सफल हो गए. वो आम लोगों के घरों में छुपे हुए हैं लेकिन शहर पर हमारा नियंत्रण बना हुआ है." मुट्टूर में मुस्लिम लोगों की संख्या ज़्यादा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक हज़ारों लोग शहर की मस्जिदों और स्कूलों में शरण लिए हुए हैं. एलटीटीई ने बुधवार को शहर के दक्षिण और पूर्व में स्थित सेना के चार कैंपों पर हमला किया. रक्षा मंत्रालय का कहना है कि सेना ने इन हमलों को नाकाम कर दिया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें सेना पर तमिल विद्रोहियों के हमले02 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'संघर्ष फैला, मुस्लिम इलाक़े से भागे'02 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका का विद्रोहियों के ख़िलाफ़ अभियान30 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका मिशन से वापसी की आलोचना29 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस फिनलैंड के 'पर्यवेक्षक श्रीलंका छोड़ेंगे'28 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||