BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 08 अगस्त, 2006 को 15:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तमिल विद्रोहियों ने बाँध का गेट खोला
बांध
श्रीलंका में तमिल विद्रोहियों ने कहा है कि उन्होंने त्रिंकोमाली में विवादस्पद बाँध का गेट खोल दिया है.

त्रिंकोमाली में तमिल विद्रोही संगठन एलटीटीई की राजनीतिक इकाई के प्रमुख एरिलन ने बीबीसी तमिल सेवा को बताया कि उन्होंने बाँध के गेट मानवीय आधार पर खोले हैं.

तमिल विद्रोही नेता ने उम्मीद जताई कि वादे के मुताबिक उनके क्षेत्र के लोगों की मूलभूत ज़रूरतें पूरी की जाएँगी.

उन्होंने इस बात का खंडन किया कि श्रीलंकाई सेना के सैन्य अभियान के चलते विद्रोहियों को गेट खोलने पड़े.

दो हफ़्ते पहले विद्रोहियों ने विवादास्पद माविलारु बांध से पानी की सप्लाई रोक दी थी. उसके बाद से ही सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच संघर्ष चल रहा था.

पानी की सप्लाई रुकने के चलते सरकारी नियंत्रण वाले इलाक़ों में किसानों को काफ़ी परेशानी हो रही थी.

बम धमाका

इस बीच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हुए एक कार बम धमाके में कम से कम दो लोग मारे गए हैं. इसमें तीन साल का एक बच्चा भी शामिल था.

ये धमाका कोलंबो के एक स्कूल के बाहर हुआ.

सेना का कहना है कि ये धमाका एक वैन में हुआ जिमसें एक पूर्व तमिल सांसद जा रहे थे. बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

वैन में पूर्व सांसद के अलावा ड्राइवर और दो सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. इनमें से एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई. पास से गुज़र रहे तीन साल के एक बच्चे की भी इस धमाके में जान चली गई.

सेना के प्रवक्ता ने कहा कि ये बताना अभी जल्दबाज़ी होगी कि हमले के पीछे किसका हाथ है.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि शक की सूई तमिल विद्रोहियों पर ही रहेगी जिन्होंने तमिल मूल की कई हस्तियों को पहले भी निशाना बनाया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'सहायता एजेंसी के 15 लोगों की मौत'
06 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
भीषण लड़ाई के कारण लोगों का पलायन
04 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
'एलटीटीई विद्रोही मुट्टूर से हटे'
05 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>