|
सेना और एलटीटीई के बीच संघर्ष जारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तरी श्रीलंका में सेना और तमिल विद्रोहियों यानी एलटीटीई के बीच भारी संघर्ष चल रहा है. सबसे अधिक गोलाबारी जाफ़ना प्रायद्वीप में हो रही है. सोमवार को राजधानी कोलंबो में पाकिस्तानी उच्चायुक्त के काफिले को लक्ष्य बना कर किए गए बम विस्फोट में सात लोग मारे गए थे. श्रीलंकाई वायुसेना ने विद्रोहियों को लक्ष्य बना कर हवाई हमले किए हैं. इनमें कम से कम 19 तमिल मारे गए. इसके बाद जवाबी हमले की आशंका को देखते हुए सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. जाफ़ना लड़ाई का केंद्र बन गया है. श्रीलंका सरकार के मुताबिक तमिल विद्रोही सरकार के नियंत्रण वाले क्षेत्र में घुस आए हैं. इसे देखते हुए व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. श्रीलंका में वर्ष 2002 में एलटीटीई और सरकार के बीच युद्धविराम समझौता होने के बाद पिछले महीने से ही दोनों पक्षों के बीच कई मोर्चे खुल चुके हैं. इसके बावजूद दोनों पक्षों में से किसी ने युद्धविराम समझौते को ख़ारिज नहीं किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें कोलंबो में बम धमाका, सात की मौत14 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस शांति वार्ता की पेशकश से इनकार13 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस सेना और एलटीटीई के बीच भीषण लड़ाई12 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में कई और मोर्चे खुले12 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'तमिल विद्रोहियों के ख़िलाफ़ नया मोर्चा'11 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में फिर लड़ाई भड़की10 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||