|
शांति वार्ता की पेशकश से इनकार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तमिल विद्रोही संगठन एलटीटीई ने इससे इनकार किया है कि उसने सरकार के साथ शांति वार्ता की पेशकश की है. इस बीच भीषण लड़ाई जारी है. ज़बदस्त लड़ाई के बीच सरकार के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने संकेत दिया था कि सरकार एलटीटीई के साथ शांति वार्ता दोबारा शुरू करने को तैयार है. लेकिन एलटीटीई ने इस बात से इनकार किया है. एलटीटीई का कहना है कि सरकार के साथ शांति वार्ता 'असंभव' है. इस बीच जाफ़ना प्रायद्वीप में सरकारी सेना और एलटीटीई के बीच भीषण लड़ाई चल रही है. सरकार का कहना है कि शनिवार को तमिल विद्रोहियों ने सेना का सुरक्षा घेरा तोड़ दिया था. लेकिन सेना ने अब उन्हें फिर खदेड़ दिया है. तमिल विद्रोहियों ने नौसेना पर भी हमला किया था. जिसके जवाब में वायु सेना ने एलटीटीई के ठिकाने पर हवाई हमला भी किया. पूर्वी श्रीलंका के बट्टिकलोवा में भी ज़बरदस्त लड़ाई जारी है. सेना और एलटीटीई के बीच छिड़ी ताज़ा लड़ाई के कारण 50 हज़ार से ज़्यादा लोगों को पलायन करना पड़ा है. ज़िम्मेदारी सरकार और एलटीटीई के बीच वर्ष 2002 से संघर्ष विराम लागू है और दोनों पक्षों में से किसी ने आधिकारिक रूप से ये नहीं कहा है कि वे संघर्ष विराम समझौते से अलग हो रहे हैं. इसके बावजूद बड़े पैमाने पर लड़ाई जारी है. संघर्ष विराम की निगरानी करने वाले पर्यवेक्षकों का मानना है कि तमिल विद्रोही जाफ़ना का संपर्क देश के अन्य हिस्सों के काटने की कोशिश कर रहे हैं. ताज़ा संघर्ष के लिए दोनों पक्ष एक-दूसरे को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं. शनिवार को भी दोनों पक्षों में ज़बरदस्त लड़ाई हुई थी. सरकार का कहना है कि शनिवार को हुई लड़ाई में कम से कम 27 सैनिक और 100 से ज़्यादा तमिल विद्रोही मारे गए थे. शनिवार को जाफ़ना के साथ-साथ त्रिंकोमाली और बट्टिकलोवा में भी तमिल विद्रोही और सेना में लड़ाई चल रही थी. लेकिन रविवार को त्रिंकोमाली में हालात कुछ बेहतर हुए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सेना और एलटीटीई के बीच भीषण लड़ाई12 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में कई और मोर्चे खुले12 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'तमिल विद्रोहियों के ख़िलाफ़ नया मोर्चा'11 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में फिर लड़ाई भड़की10 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'एलटीटीई विद्रोही मुट्टूर से हटे'05 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में तनाव बढ़ने के मूल कारण04 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस भीषण लड़ाई के कारण लोगों का पलायन04 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस एलटीटीई का मुट्टूर पर क़ब्ज़े का दावा03 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||