|
श्रीलंका में फिर लड़ाई भड़की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में तमिल विद्रोहियों और सेना के बीच गुरूवार को फिर भीषण संघर्ष शुरु हो गया है. दोनों पक्ष विवादित जलस्रोत पर नियंत्रण बनाए रखना चाहते हैं. तमिल विद्रोहियों के संगठन एलटीटीई और श्रीलंका सरकार के बीच वर्ष 2002 में हुए युद्ध विराम समझौते की निगरानी करने वाली संस्था 'श्रीलंका मॉनिटरिंग मिशन' के एक सदस्य ने कहा है कि अब हालात बिगड़ते जा रहे हैं. स्थानीय डॉक्टरों का कहना है कि ताज़ा लड़ाई में गुरुवार को पाँच सैनिक मारे गए. तमिल विद्रोहियों का दावा है कि इस झड़प में लगभग 50 आम नागरिक मारे गए हैं. हालाँकि सेना ने इस दावे का खंडन किया है. दोनों पक्ष अभी माविलारू नहर पर अपना नियंत्रण होने का दावा कर रहे हैं. इससे सिंचाई के लिए पानी का बहाव रोक दिए जाने पर मुट्टूर में तमिल विद्रोहियों और सेना के बीच क़रीब एक पखवाड़े तक चली लड़ाई पिछले दिनों ही ख़त्म हुई थी. विरोधाभास शांति की कोशिशों में लगे नार्वे के एक राजनियक ने कहा, "हमने सोचा था कि जल विवाद ख़त्म हो गया है लेकिन आज (गुरुवार) शुरू हुई लड़ाई से हमारा काम मुश्किल हो गया है." एलटीटीई और सेना दोनों एक दूसरे पर पहले लड़ाई शुरू करने का आरोप लगा रहे हैं. अस्पताल में इलाज करा रहे सेना के एक जवान ने कहा कि वे पानी का बहाव नियंत्रित करने के लिए नहर पर बने गेट पर तैनात थे तभी विद्रोहियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. विद्रोहियों का कहना है कि उन्होंने अपनी मर्ज़ी से मंगलवार को पानी का बहाव बहाल कर दिया था लेकिन सेना का दावा है कि उसने ये काम किया. पिछले कुछ महीनों में दोनों पक्षों के बीच हुए संघर्ष में 800 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें तमिल विद्रोहियों ने बाँध का गेट खोला08 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस सहायता एजेंसी के दो कर्मचारी मारे गए08 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'सहायता एजेंसी के 15 लोगों की मौत'06 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस भीषण लड़ाई के कारण लोगों का पलायन04 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस एलटीटीई का मुट्टूर पर क़ब्ज़े का दावा03 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||