|
हज़ारों लोग राहत सामग्री के मोहताज | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सरकारी सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच चल रही भारी लड़ाई के बीच उन हज़ारों लोगों के बारे में चिंता व्यक्त की जा रही है जो संघर्ष के कारण देश के उत्तरी इलाक़े में फँस गए हैं. राहत एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि एक सप्ताह से चल रही लड़ाई के कारण उत्तरी जाफ़ना प्रायद्वीप देश के दूसरे हिस्सों से कट गया है और इस कारण राहत सामग्री पहुँचाने में मुश्किल आ रही है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़ जाफ़ना में खाद्य सामग्री और पानी की आपूर्ति इस समय काफ़ी नीचे पहुँच गई है. हालाँकि श्रीलंका की सरकार ने थोड़े समय के लिए दक्षिणी जाफ़ना के कुछ हिस्सों को खोला था ताकि राहत सामग्री पहुँचाई जा सके. जाफ़ना में स्थानीय अधिकारियों ने सरकार से कहा है कि वे पाँच हज़ार टन खाद्य सामग्री उपलब्ध कराए. श्रीलंका की सरकार ने कहा है कि वह 80 टन खाद्य सामग्री भेजेगी. लेकिन बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि सैनिकों ने इलाक़ों में अवरोध लगाए हैं और कई इलाक़ों में कर्फ़्यू लगा हुआ है. इस स्थिति में कैसे वहाँ राहत सामग्री भेजी जा सकेगी, यह देखना होगा. लड़ाई जारी उत्तरी श्रीलंका में अभी भी लड़ाई जारी है और संघर्ष में कम से कम 100 सैनिक मारे गए हैं. लेकिन ये नहीं पता चल पाया है कि लड़ाई में कितने तमिल विद्रोही मारे गए हैं. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग के एक अधिकारी जेनिफ़र पैगोनिस ने बताया है कि उत्तरी जाफ़ना प्रायद्वीप की ओर जाने वाली प्रमुख सड़क बंद हो गई है. उन्होंने बताया, "हम श्रीलंका सरकार औत तमिल विद्रोहियों से ये अपील करते हैं कि वह मानवीय कार्यों के लिए राहतकर्मियों को आने-जाने दे." तमिल नेशनल एलांयस पार्टी के एक सांसद शिवनाथन किशोर ने उत्तरी जाफ़ना प्रायद्वीप में राहत सामग्रियों की कमी की बात स्वीकार की. इस इलाक़े में पाँच लाख से ज़्यादा लोग 22 घंटे के कर्फ़्यू के बीच रह रहे हैं. इस बीच एलटीटीई ने उन 51 स्कूल बच्चों के नाम जारी किए हैं जिनके बारे में उसने दावा किया है कि वे सेना की हवाई बमबारी में मारे गए हैं. एलटीटीई का दावा है कि सोमवार की बमबारी में मारे गए 55 लोगों में से 51 बच्चे थे. लेकिन सरकार का कहना है कि उन्होंने एलटीटीई के एक ट्रेनिंग कैंप को निशाना बनाया था. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका के जाफ़ना में भीषण लड़ाई16 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में हवाई हमलों को लेकर विवाद15 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस सेना और एलटीटीई के बीच संघर्ष जारी15 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस कोलंबो में बम धमाका, सात की मौत14 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस शांति वार्ता की पेशकश से इनकार13 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस सेना और एलटीटीई के बीच भीषण लड़ाई12 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में कई और मोर्चे खुले12 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'तमिल विद्रोहियों के ख़िलाफ़ नया मोर्चा'11 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||