BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 16 अगस्त, 2006 को 11:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका के जाफ़ना में भीषण लड़ाई
श्रीलंका
जाफ़ना में हवाई हमले भी हुए हैं
श्रीलंका में सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच उत्तरी जाफ़ना प्रायद्वीप में बुधवार को छठे दिन भी लड़ाई जारी है.

श्रीलंका सरकार का कहना है कि छह दिन की लड़ाई में कम से कम आठ सैनिक मारे गए हैं.

सोमवार को तमिल विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाक़े में एक अनाथालाय पर विवादास्पद बम हमले के बाद ऐसा किया गया है.

उस हमले में कम से कम 19 किशोर मारे गए थे. उस अनाथालय पर हवाई हमले के बाद तमिल विद्रोहियों की तरफ़ से हमलों की आशंका जताई गई है.

तमिल विद्रोहियों का दावा है कि श्रीलंका वायु सेना ने एक प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर हवाई हमला किया था जिसमें 61 स्कूली छात्राओं की मौत हुई थी.

उधर श्रीलंका सरकार ने कहा है कि उसकी ख़ुफ़िया सूचना के अनुसार वहाँ तमिल विद्रोहियों का कोई प्रशिक्षण शिविर था.

तमिल विद्रोहियों के हमलों की आशंका के मद्देनज़र देश भर में स्कूल गर्मियों की छुट्टियों से एक सप्ताह पहले ही बंद कर दिए गए हैं.

श्रीलंका सरकार और तमिल विद्रोहियों के बीच संघर्षविराम समझौते की निगरानी करने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों का कहना है कि उन्हें वहाँ कोई सैन्य शिविर होने के सबूत नहीं मिले हैं. अलबत्ता उन्होंने मारे गए किशोरों की संख्या के बारे में तमिल विद्रोहयों के दावे से सहमति व्यक्त नहीं की है.

पर्यवेक्षकों ने घटनास्थल के नज़दीक अस्पताल में 19 शव देखे थे.

श्रीलंका सैनिकों और तमिल विद्रोहयों के बीच बुधवार को भी जारी रहे जिनमें हवाई हमलों, ज़मीनी हमले और मोर्टार हमलों का सहारा लिया गया.

बीबीसी संवाददाता दुमीथा लूथरा का कहना है कि इस लड़ाई को देखते हुए तो यही लगता है कि श्रीलंका में इस अघोषित गृहयुद्ध में कोई कमी नज़र नहीं आ रही है.

जाफ़ना प्रायद्वीप इस लड़ाई का केंद्र बन गया है और यह देश के बाक़ी हिस्सों से अलग-थलग पड़ गया है.

जो लोग वहाँ से सुरक्षित स्थानों पर जाना चाहते हैं, सहायता एजेंसियाँ उन्हें वहाँ से निकालने की कोशिश कर रही हैं.

क़रीब तीन सप्ताह से गहराए मौजूदा संकट में लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. जाफ़ना में प्रभावितों की संख्या का अंदाज़ा लगाना मुश्किल है क्योंकि वहाँ भीषण लड़ाई चल रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
कोलंबो में बम धमाका, सात की मौत
14 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सेना और एलटीटीई के बीच संघर्ष जारी
15 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
शांति वार्ता की पेशकश से इनकार
13 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सेना और एलटीटीई के बीच भीषण लड़ाई
12 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका में कई और मोर्चे खुले
12 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका में फिर लड़ाई भड़की
10 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>