|
श्रीलंका में हवाई हमलों को लेकर विवाद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों और युद्ध विराम पर्यवेक्षकों ने श्रीलंका सरकार के इस दावे को ठुकरा दिया है कि सोमवार को हवाई हमले में मारे गए बच्चे दरअसल बाल सैनिक थे. यूनीसेफ़ और स्वीडेन के नेतृत्ववाले युद्धविराम पर्यवेक्षकों ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि हमले का निशाना स्कूली बच्चे बने हैं. इसके पहले तमिल विद्रोहियों ने सरकार पर आरोप लगाया था कि उसने एक अनाथालय पर बमबारी की है जिसमें 61 स्कूली बच्चों की मौत हो गई. लेकिन मंगलवार को श्रीलंका सरकार ने अपने इस दावे को दोहराया कि उसने विद्रोहियों के एक ठिकाने को निशाना बनाया था. श्रीलंका ने सोमवार की सुबह विद्रोहियों के नियंत्रणवाले मुलाईतुवु ज़िले के उत्तरी हिस्से पर हमला किया था. इस इलाक़े में बाद में यूनीसेफ़ का एक दल गया था. यूनीसेफ़ की एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा कि हमने पाया कि हवाई हमले में घायल स्कूली बच्चे थे. प्रवक्ता का कहना था कि उनके दल ने स्थानीय अस्पताल का दौरा किया है जहाँ 100 से अधिक घायल बच्चों का इलाज चल रहा है. इनमें से ज़्यादातर 16 से 19 साल की लड़कियाँ हैं. इस क्षेत्र का दौरा कर लौटे श्रीलंका के युद्धविराम मिशन के प्रवक्ता ने कहा कि इस इलाक़े से विद्रोही गतिविधियों के कोई संकेत नहीं मिले हैं. श्रीलंका सरकार का कहना है कि उसने तमिल विद्रोहियों के एक शिविर पर बमबारी की थी. श्रीलंका में वर्ष 2002 में एलटीटीई और सरकार के बीच युद्धविराम समझौता होने के बाद पिछले महीने से ही दोनों पक्षों के बीच कई मोर्चे खुल चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें कोलंबो में बम धमाका, सात की मौत14 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस सेना और एलटीटीई के बीच संघर्ष जारी15 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस शांति वार्ता की पेशकश से इनकार13 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस सेना और एलटीटीई के बीच भीषण लड़ाई12 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में कई और मोर्चे खुले12 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'तमिल विद्रोहियों के ख़िलाफ़ नया मोर्चा'11 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में फिर लड़ाई भड़की10 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||