|
श्रीलंका सरकार ने हवाई हमले शुरु किए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका सरकार ने नौसेना पर हमले के बाद तमिल विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं. इसके पहले पूर्वोत्तर श्रीलंका में सेना के काफ़िले पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 103 लोग मारे गए थे जिसमें अधिकतर नौसेना के जवान थे. यह हमला राजधानी कोलंबो से लगभग 200 किलोमीटर दूर हबराना शहर के निकट तब हुआ जब सेना के जवान अपनी ड्यूटी पूरी कर अपने घरों को लौट रहे थे. अधिकारियों का कहना है कि तभी विस्फोटकों से भरे एक ट्रक ने नौसैनिकों को ले जा रही बस में टक्कर मार दी थी. अधिकारियों का कहना है कि इस हमले में लगभग 150 सैनिक घायल हुए हैं. सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि ये एक आत्मघाती हमला था जो तमिल विद्रोहियों के ख़िलाफ़ चल रहे सैन्य अभियान के जवाब में किया गया है. पिछले सोमवार को ही श्रीलंका की नौसेना ने पश्चिमोत्तर तट से कुछ दूर तमिल विद्रोहियों की एक नाव को डूबो देने का दावा किया था. हालांकि तमिल विद्रोहियों ने हमले के बारे में कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है लेकिन श्रीलंका के अधिकारी इसके लिए उन्हें ही ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं. शांति प्रयास यह हमला जापान के शांति दूत की श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे से मुलाक़ात के तुरंत बाद हुआ है. ग़ौरतलब है कि श्रीलंका सरकार और एलटीटीई इस माह के अंत में बातचीत शुरू करने पर सहमत हो चुके हैं. इस वर्ष सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच हुए झड़पों में दो हज़ार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. सेना और एलटीटीई जहाँ वर्ष 2002 में हुए संघर्षविराम समझौते पर अडिग रहने की बात कर रहे हैं, वहीं आत्मरक्षा की आड़ में इस साल दोनों पक्षों में कई मोर्चों पर लड़ाई हो चुकी है. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका के 43 सैनिक मारे गए12 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका लड़ाई में 151 की मौत12 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस उत्तरी श्रीलंका में फिर भीषण युद्ध छिड़ा11 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस सेना-तमिल विद्रोहियों में फिर संघर्ष07 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'श्रीलंका में 70 तमिल विद्रोही मारे गए'25 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस एलटीटीई हमले में चार जवान मारे गए 19 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में ग्यारह मुसलमानों की हत्या18 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||