|
श्रीलंका में ग्यारह मुसलमानों की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के पूर्व में स्थित अम्पारा ज़िले में ग्यारह मुसलमानों के क्षत-विक्षत शव मिले हैं. श्रीलंका की सेना का कहना है कि ये लोग मज़दूर थे और इन्हें गोली मारी गई थी. सेना ने इस घटना के लिए तमिल विद्रोही संगठन एलटीटीई को ज़िम्मेदार ठहराया है. एलटीटीई पहले भी कई बार मुसलमानों की हत्या कर चुका है. मुसलमान बीच में फँसे ये लोग एक जल परियोजना में काम कर रहे थे. जब रविवार को ये लोग अपने घरों को नहीं लौटे तो सोमवार सुबह एक जाँच दल इन्हें खोजने निकला. जाँच दल को 11 शव मिले और एक अन्य व्यक्ति घायल अवस्था में मिला है. सेना का कहना था कि पहले इन लोगों पर चाकू के वार किए गए और फिर उन्हें गोली मारी गई. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि मुसलमान समुदाय सरकार और एलटीटीई के बीच हो रही भीषण हिंसा में फँस गया है. जुलाई और अगस्त में पूर्वोत्तर के शहर मुटूर से हज़ारों लोगों का पलायन हुआ था जब दोनो ओर से होने वाली भीषण हिंसा के कारण लोगों को पलायन करना पड़ा था. | इससे जुड़ी ख़बरें राष्ट्रकुल देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक12 सितंबर, 2006 | कारोबार एलटीटीई को पीछे धकेलने का दावा11 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में लड़ाई तेज़, 28 जवान मारे गए10 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस सामपुर पर पकड़ मज़बूत करने का दावा05 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका को मदद रोकने की चेतावनी31 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका सेना पर 'हत्या' का आरोप30 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस विदेशियों को जाफ़ना से निकाला गया26 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस हफ़्तों बाद राहत सामग्री जाफ़ना पहुँची25 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||