|
राष्ट्रकुल देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में राष्ट्रमंडल देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक हो रही है. इसमें विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्र कोष के साथ होने वाली बातचीत के लिए साझा एजेंडा तैयार किया जाएगा. कोलंबो में हो रही इस बैठक में राष्ट्रमंडल के सदस्य देश उन मुद्दों पर चर्चा करेंगे जिनसे उनकी अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है. साथ ही ग़रीब देशों द्वारा लिए गए कर्ज़ों की माफ़ी और उन्हें मिलने वाली सहायता पर भी चर्चा होगी. राष्ट्रमंडल के महासचिव डॉन मैक्किनन ने धनी देशों के समूह यानी जी8 के रवैये की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि जी8 ने निर्धन देशों का कर्ज़ माफ करने और उन्हें दी जाने वाली सहायता दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन इस पर बेहद सुस्त गति से अमल हो रहा है. बैठक में छोटे देशों की समस्यायों और आर्थिक विकास की गति बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा होगी. अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत ढूंढना भी एजेंडे में में शामिल है. इन सभी पहलुओं पर राष्ट्रमंडल देश साझा रुख़ कायम करने की कोशिश करेंगे ताकि सिंगापुर में विश्व बैंक और आईएमएफ के साथ होने वाली बैठक में वे मजबूती से अपना पक्ष पेश कर सकें. | इससे जुड़ी ख़बरें आईएमएफ़ में सुधारों की बात उठी23 अप्रैल, 2006 | कारोबार आतंकवाद की निंदा के साथ बैठक ख़त्म27 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना व्यापार मुद्दे पर कड़ा रुख़26 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना 'तय समय के अंदर सब्सिडी ख़त्म हो'26 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना राष्ट्रमंडल में आतंकवाद, व्यापार पर चर्चा25 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना राष्ट्रमंडल में मुशर्रफ़ की आलोचना11 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||