|
आतंकवाद की निंदा के साथ बैठक ख़त्म | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रमंडल देशों का सम्मेलन माल्टा में ख़त्म हो गया है. सम्मेलन के आख़िरी दिन जारी बयान में नेताओं ने हर तरह के आतंकवाद की निंदा की है. बयान में नेताओं ने कहा कि नागरिकों की हत्या को किसी भी सूरत में जायज़ नहीं ठहराया जा सकता. लेकिन साथ ही कहा गया है कि इससे निपटने के लिए जो क़दम उठाए जाएँ उनसे मानवाधिकारों का हनन न हो. सम्मेलन की मेहमाननवाज़ी कर रहे माल्टा के प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि ये बयान किसी एक देश के संदर्भ में नहीं दिया गया है. सभी 53 देशों ने ये भी कहा है कि ये राष्ट्रमंडल का दायित्व है कि वो आतंकवाद को बढ़ावा और उसे मिलनी वाली वित्तीय मदद की मुद्दे से निपटे. व्यापार इस सम्मेलन में ख़ास तौर पर व्यापार का मसला छाया रहा है. राष्ट्रमंडल संगठन के महासचिव डॉन मैक्किनन ने कहा कि यूरोपीय संघ अमरीका की ही तरह व्यापार के मुद्दे पर बेहतर प्रस्ताव लेकर आए. उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ को विकासशील देशों की मदद करने के लिए और क़दम उठाने चाहिए. सम्मेलन में अलग से भी एक बयान जारी किया गया है जिसमें छोटे देशों की मदद करने की बात की गई है. इससे पहले राष्ट्रमंडल देशों के नेताओं ने कल कड़े शब्दों में जारी बयान में कहा था कि विकसित देश अगले महीने विश्व व्यापार संगठन की बैठक में लचीला रूख़ अपनाएँ. इस बयान में कहा गया था कि अमीर देश राजनीतिक साहस का परिचय दें, ख़ासकर कृषि और बाज़ार खोलने के मुद्दे पर. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने भी सम्मेलन में आगाह किया था कि अगर हाँगकाँग में होने वाली विश्व व्यापार संगठन की बैठक विफल रही तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. विश्व व्यापार में राष्ट्रमंडल देशों की 30 फ़ीसदी भागीदारी है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'तय समय के अंदर सब्सिडी ख़त्म हो'26 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना राष्ट्रमंडल में आतंकवाद, व्यापार पर चर्चा25 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना राष्ट्रमंडल में भारत ने रोड़े अटकाएः पाकिस्तान08 दिसंबर, 2003 | पहला पन्ना राष्ट्रमंडल सम्मेलन पर ज़िम्बाब्वे की छाया08 दिसंबर, 2003 | पहला पन्ना ज़िम्बाब्वे ने राष्ट्रमंडल छोड़ने का फ़ैसला किया07 दिसंबर, 2003 | पहला पन्ना पाकिस्तान बाहर ही रहेगा01 नवंबर, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||