|
'तय समय के अंदर सब्सिडी ख़त्म हो' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
माल्टा में चल रहे राष्ट्रमंडल देशों के शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन पाकिस्तान ने कहा है कि अमीर देशों को कृषि सब्सिडी ख़त्म करने के लिए समय सीमा तय करनी चाहिए. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ ने कहा, “मुक्त अर्थव्यवस्था बनाने के लिए विकसित देशों को आगे आना चाहिए.” इस सम्मेलन के ज़रिए राष्ट्रमंडल देश अगले महीने होने वाली विश्व व्यापार संगठन की बैठक से पहले ये संदेश देना चाहते हैं कि कई मुद्दों को लेकर बड़े स्तर पर बदलाव की ज़रूरत है. मतभेद माल्टा में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि व्यापार के मुद्दे पर राष्ट्रमंडल देशों में ही मतभेद हैं क्योंकि चीनी उत्पादक कैरिबियाई देशों को सब्सिडी से काफ़ी फ़ायदा पहुँचता है. इसके अलावा यूगांडा में विपक्ष के नेता को गिरफ़्तार करने के मुद्दे पर भी सम्मेलन में चर्चा हो रही है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि यूगांडा की स्थिति पर विचार करने के लिए और समय की ज़रूरत है. इससे पहले शिखर सम्मेलन के पहले दिन सभी सदस्यों से एकजुट होकर आतंकवाद का सामना करने और व्यापार संबंधित मुद्दो पर कार्रवाई करने का आह्वान किया गया. राष्ट्रमंडल की अध्यक्ष ब्रिटेन की महरानी एलिज़ाबेथ ने अपने संबोधन में कहा कि जिन समस्याओं को अकेले हल न किया जा सके उन्हें एकजुट होकर हल किया जा सकता है. सम्मेलन में 53 सदस्य देशों के नेता भाग ले रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें राष्ट्रमंडल में आतंकवाद, व्यापार पर चर्चा25 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना राष्ट्रमंडल में भारत ने रोड़े अटकाएः पाकिस्तान08 दिसंबर, 2003 | पहला पन्ना राष्ट्रमंडल सम्मेलन पर ज़िम्बाब्वे की छाया08 दिसंबर, 2003 | पहला पन्ना ज़िम्बाब्वे ने राष्ट्रमंडल छोड़ने का फ़ैसला किया07 दिसंबर, 2003 | पहला पन्ना पाकिस्तान बाहर ही रहेगा01 नवंबर, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||