BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 25 नवंबर, 2005 को 08:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राष्ट्रमंडल में आतंकवाद, व्यापार पर चर्चा
53 देशों के नेता सम्मेलन में भाग ले रहे हैं
मॉलटा में राष्ट्रमंडल देशों के शिखर सम्मेलन की शुरुआत में सदस्यों से एकजुट होकर आतंकवाद का सामना करने और व्यापार संबंधित मुद्दो पर कार्रवाई करने का आह्वान किया गया है.

सम्मेलन में 53 सदस्य देशों के नेता भाग ले रहे हैं.

राष्ट्रमंडल के महासचिव डॉन मैक्किनॉन ने कहा है कि दुनिया में ग़रीबी का सामना व्यापार के ज़रिए किया जा सकता है.

उन्होंने नेताओं से अनुरोध किया कि वे इस मुद्दो पर उतना ही ध्यान दें जितना उन्होंने किसी समय रंगभेद की नीति समाप्त करने की ओर दिया था.

राष्ट्रमंडल की अध्यक्ष ब्रिटेन की महरानी एलिज़ाबेथ ने अपने संबोधन में कहा कि जिन समस्याओं को अकेल हल न किया जा सके उन्हें एकजुट होकर दृढ़ता से की गई कार्रवाई से हल किया जा सकता है.

महत्वपूर्ण है कि ये सम्मेलन हॉंगकॉंग में विश्व व्यापार संगठन की बैठक से केवल तीन हफ़्ते पहले हो रहा है. बीबीसी संवाददाता के अनुसार सम्मेलन के दौरान अहम चर्चा व्यापार के मुद्दे पर होने की संभावना है.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि यूगांडा से संबंधित एक मुद्दे पर भी चिंता जताई जा रही है जहाँ राष्ट्रमंडल देशों का अगला शिखर सम्मेलन होना है.

यूगांडा के विपक्षी नेता किस्सा बासिग्ये हाल में निर्वासन से लौटे हैं और मार्च में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनावों के लिए उम्मीदवार हैं.

लेकिन उन पर अवैध तरीके से हथियार रखने और 'आतंकवाद से संबंधित होने' के आरोप लगे हैं.

जिस तरह और जिस समय ये आरोप लगाए गए हैं उस पर कई नेताओं ने चिंता जताई है.

राष्ट्रमंडल देशों में दुनिया की लगभग एक-तिहाई जनसंख्या रहती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'पाकिस्तान का निलंबन जारी रहेगा'
05 दिसंबर, 2003 | पहला पन्ना
भारत एक अहम सदस्य के रूप में उभरा
05 दिसंबर, 2003 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>