BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 07 दिसंबर, 2003 को 23:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ज़िम्बाब्वे ने राष्ट्रमंडल छोड़ने का फ़ैसला किया
ज़िम्बाब्वे के राष्ट्रपति मुगाबे
सम्मेलन पर ज़िम्बाब्वे के निलंबन का विवाद छाया रहा है

ज़िम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे ने घोषणा की है कि उनका देश राष्ट्रमंडल की सदस्यता छोड़ रहा है.

उनका कहना था कि ज़िम्बाब्वे को निलंबित रखे जाने के फ़ैसले को वो स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं.

उन्होंने घोषणा की कि ज़िम्बाब्वे तत्काल प्रभाव से राष्ट्रमंडल से अलग हो रहा है.

राष्ट्रपति मुगाबे ने अपने फ़ैसले की सूचना राष्ट्रमंडल के वरिष्ठ नेताओं को दे दी है.

ज़िम्बाब्वे को पिछले साल इन आरोपों के बाद निलंबित कर दिया गया था कि राष्ट्रपति मुगाबे ने दोबारा सत्ता में वापसी के लिए चुनावों में धांधली की थी.

ज़िम्बाब्वे का मुद्दा नाइजीरिया की राजधानी अबुजा में चल रहे राष्ट्रमंडल सम्मेलन में छाया हुआ है.

व्यापक चर्चा के बाद रविवार को फ़ैसला किया गया था कि ज़िम्बाब्वे को अभी राष्ट्रमंडल से निलंबित रखा जाए.

पक्ष-विपक्ष

हालांकि इस फ़ैसले से कई देश नाख़ुश थे. वे ज़िम्बाब्वे का निलंबन वापस चाहते थे.

दक्षिण अफ़्रीका ज़िम्बाब्वे का निलंबन वापस लिए जाने के पक्ष में था और इसे जारी रखे जाने से अप्रसन्न नज़र आ रहा था.

 ज़िम्बाब्वे को निलंबित रखे जाने के फ़ैसले को मैं स्वीकार करने को तैयार नहीं हूँ

राष्ट्रपति मुगाबे

लेकिन कुछ अन्य देश ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई के पक्ष में थे.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर का कहना था कि निलंबन जारी रखने से ज़िम्बाब्वे को कड़ा संदेश जाएगा.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ज़िम्बाब्वे का निलंबन जारी रखने की कूटनीति धराशायी होती नज़र आ रही है और राष्ट्रमंडल बंटा और संकट में नज़र आ रहा है.

संवाददाता का कहना है कि राष्ट्रमंडल के अधिकारियों और ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा जैसे देशों को इस संगठन की एकता बनाए रखने के लिए कड़े प्रयास करने होंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>