|
श्रीनगर मुठभेड़ ख़त्म, चरमपंथी मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर के श्रीनगर में चरमपंथियों और केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के बीच मुठभेड़ शुक्रवार की सुबह ख़त्म हो गई. सेना और चरमपंथियों के बीच चले 10 घंटे लंबे संघर्ष में दोनों चरमपंथी मारे गए हैं. सेना के तीन जवान भी घायल हो गए हैं. गुरुवार को भारतीय प्रशासित कश्मीर के श्रीनगर में चरमपंथियों ने केंद्रीय रिज़र्व पुलिस के एक शिविर पर आत्मघाती हमला कर दिया था. देर रात तक चली मुठभेड़ के बाद एक चरमपंथी मारा गया था जबकि सुबह चली मुठभेड़ में दूसरा चरमपंथी भी मारा गया. यह हमला श्रीनगर के शेरे कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन कॉम्पलेक्स के पास हुआ जहाँ राज्य के मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद ने इफ़्तार की दावत का आयोजन किया था. ऐसा लग रहा था कि इस ऑपरेशन में सेना को और भी ज़्यादा वक़्त लग सकता है लेकिन सेना ने शुक्रवार की सुबह मुठभेड़ ख़त्म हो गई और दोनों चरमपंथी मारे गए. चरमपंथी अभी तक जो दस्तावेज़ इन चरमपंथियों के पास से बरामद हुए हैं उनसे इनके नाम और बाक़ी जानकारी मिल गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये शेरे कश्मीर या लश्करे-तैयबा जैसे किसी चरमपंथी संगठन के हो सकते हैं. ग़ौरतलब है कि राज्य में युनाइटेड जिहाद काउंसिल की ओर से तीन दिन के संघर्ष विराम की घोषणा की गई थी जो शुक्रवार से प्रभावी हो रही है. हालांकि इस काउंसिल में लश्करे-तैयबा और शेरे कश्मीर जैसे कुछ चरमपंथी संगठन शामिल नहीं हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ग़ैर कश्मीरी एक हफ़्ते में घाटी छोड़ें'28 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस पर्यटक बस में धमाका, सात की मौत29 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस हिज़्ब के कमांडर को मारने का दावा01 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'अयोध्या हमले का षड़यंत्रकारी मारा गया'11 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में कार बम धमाका, 11 घायल01 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मेजर जनरल के ख़िलाफ़ जाँच07 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुठभेड़ में दो सैन्य अफ़सरों समेत 12 मरे03 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कश्मीर में मुठभेड़, 11 की मौत06 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||