BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 06 अक्तूबर, 2007 को 17:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कश्मीर में मुठभेड़, 11 की मौत

कश्मीर
एक मुठभेड़ नियंत्रण रेखा के पास ही हुई
भारत प्रशासित कश्मीर में हुई हिंसा की ताज़ा घटनाओं में कम से कम 11 लोग मारे गए हैं. इनमें सात चरमपंथी और चार सैनिक शामिल हैं.

इस बीच नए भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल दीपक कपूर ने कश्मीर का दौरा किया और वहाँ की परिस्थितियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कश्मीर में सेना की संख्या में कटौती का अभी सही समय नहीं आया है.

भारत प्रशासित कश्मीर के सीमावर्ती ज़िले कूपवाड़ा में शनिवार को सेना और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में तीन चरमपंथी और दो सैनिक मारे गए. इस घटना में दो अन्य भारतीय सैनिक घायल हो गए.

इससे पहले कूपवाड़ा के करना सेक्टर में नियंत्रण रेखा के निकट भी सेना और घुसपैठियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस घटना में तीन घुसपैठिए और एक भारतीय सैनिक मारा गया था.

संघर्ष

इस बीच दक्षिणी कश्मीर के चित्रगाम क्षेत्र में शुक्रवार से एक अन्य संघर्ष में लश्कर-ए-तैयबा का एक ज़िला कमांडर मारा गया है. अधिकारियों के अनुसार इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी मारा गया और तीन अन्य घायल हो गए.

 जब तक कश्मीर में हिंसा पूरी तरह ख़त्म नहीं हो जाती, जब तक यहाँ शांति और सामान्य स्थिति बहाल नहीं होती है, तब तक सेना की संख्या कम करना उचित नहीं होगा
जनरल दीपक कपूर, थल सेनाध्यक्ष

इस बीच भारत के नए सेनाध्यक्ष जनरल दीपक कपूर ने कश्मीर का दौरा किया और वहाँ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि राज्य में अभी सेना की संख्या कम करने का समय नहीं आया है.

जनरल दीपक कपूर ने कहा, "जब तक कश्मीर में हिंसा पूरी तरह ख़त्म नहीं हो जाती, जब तक यहाँ शांति और सामान्य स्थिति बहाल नहीं होती है, तब तक सेना की संख्या कम करना उचित नहीं होगा."

हालाँकि उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वे आख़िरकार वही करेंगे जो सरकार कहेगी. सेनाध्यक्ष का पद संभालने के बाद जनरल दीपक कपूर पहली बार किसी राज्य के दौरे पर गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
ग़ुलाम नबी के बयान पर विवाद
04 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मुठभेड़ में दो सैन्य अफ़सरों समेत 12 मरे
03 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
कश्मीर में मस्जिद की घेराबंदी ख़त्म
30 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
छात्र की मौत के बाद हिंसक प्रदर्शन
11 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
भूकंप से बचने में मौलवियों से सहयोग
08 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मेजर जनरल के ख़िलाफ़ जाँच
07 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'संघर्षविराम पर विचार को तैयार हैं'
06 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>