BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सियाचिन में पर्यटन पाकिस्तान को नापसंद
सियाचिन में सेना
सियाचिन दुनिया का सबसे ऊँचा सैनिक मोर्चा है
पाकिस्तान ने सियाचिन क्षेत्र को एंडवेचर टूरिज़्म के लिए खोलने के भारत के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया है.

इस्लामाबाद में भारत के उप उच्चायुक्त को बुलाकर पाकिस्तान ने अपनी नाराज़गी का इज़हार किया.

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तस्नीम असलम ने बीबीसी एक विशेष बातचीत में कहा कि "भारतीय उप उच्चायुक्त को हमने बताया है कि विवादित सियाचिन क्षेत्र को तथाकथित एडवेंचर टूरिज़्म के लिए खोलने का भारत का प्रस्ताव हमारे लिए गहरी चिंता का कारण है."

उन्होंने कहा, "भारत ने सियाचिन पर ग़ैर-क़ानूनी तरीक़े से क़ब्ज़ा कर रखा है और यह मुद्दा दोनों पक्षों के बीच व्यापक शांति वार्ता के तहत विचाराधीन है. सियाचिन का फ़ैसला अभी दोनों देशों को करना है."

 भारतीय उप उच्चायुक्त को हमने बताया है कि विवादित सियाचिन क्षेत्र को तथाकथित एडवेंचर टूरिज़्म के लिए खोलने का भारत का प्रस्ताव हमारे लिए गहरी चिंता का कारण है
पाकिस्तानी प्रवक्ता

तस्नीम असलम ने कहा, "सियाचिन विवाद को दूर करने की पाकिस्तान सरकार की ईमानदार कोशिशों का कोई हल नहीं निकल सका है क्योंकि भारत का रवैया बहुत ही अड़ियल है."

उनका कहना है कि सियाचिन आज भी युद्धक्षेत्र यानी कॉन्फ़्लिक्ट ज़ोन है इसलिए वहाँ ऐसा कुछ करना शांति प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है और दोनों देशों के बीच कड़वाहट को बढ़ा सकता है.

प्रस्ताव

भारत के सेनाध्यक्ष जनरल जेजे सिंह ने बेलगाम में पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि सियाचिन को एडवेंचर टूरिज़्म के लिए खोला जाएगा.

उन्होंने मराठा लाइट इन्फेंट्री के एक कार्यक्रम में कहा था कि सियाचिन की प्राकृतिक सुंदरता देखने का अवसर आम लोगों को भी मिलना चाहिए इसलिए भारतीय सेना उसे खोलने का फ़ैसला किया है.

पाकिस्तान के विरोध जताने के बाद भारत सरकार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सियाचिन छोड़ना नहीं चाहती सेना
11 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सियाचिन की ऊँचाइयों से
30 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
पायलटों की कुशलता का इम्तेहान
24 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>