BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 25 मई, 2006 को 04:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑक्सीजन की कमी से क्षमता पर असर

भारतीय वायुसेना पायलट
सैनिकों तक सामान पहुँचाने में भारतीय वायु सेना की महत्त्वपूर्ण भूमिका है
जिस एमआई 17 वन वी हेलिकॉप्टर में हम थॉइस केंद्र से चौकियों की ओर रवाना हुए उसमें चालक दल के अलावा 10 से 12 लोग एक समय में बैठ सकते थे.

वो हेलिकॉप्टर पीछे से खुला था, जहाँ मोटी रस्सी की जालियाँ लगी थीं इससे बाहर के दृश्य साफ़ देखे जा सकते थे.

लगभग 17 हज़ार फुट ऊँचे पहाड़ों के बीच से हेलिकॉप्टर चौकियों की ओर चला. हर तरफ़ बर्फ़ से ढकी पहाड़ों की चोटियाँ दिख रही थीं.

जैसे-जैसे हम चौकियों की ओर बढ़ रहे थे उन्हें नज़दीक़ से देखने का रोमांच बढ़ता जा रहा था.

चौकियाँ बर्फ़ से ढकी दिखीं, बिल्कुल लग रहा था जैसे हम किसी ध्रुव क्षेत्र में पहुँच गए जहाँ से सिर्फ़ बर्फ़ के पहाड़ और उनके बीच-बीच में बनी गहरी खाइयाँ ही दिख रही थीं.

आगे बढ़ने के साथ ही तापमान गिरने लगा और धीरे-धीरे शून्य से 20 डिग्री नीचे की ओर बढ़ने लगा.

पीछे से खुले उस हेलिकॉप्टर से ठंडी हवा अंदर तक आ रही थी और कई तहों में कपड़े पहनने के बावजूद ठंड का पूरा एहसास हो रहा था.

अनोखा अनुभव

दिल्ली से सियाचिन के लिए जब रवाना हुए थे तब दिल्ली का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस था. सिर्फ़ चौबीस घंटे के भीतर हम लगभग 60 डिग्री के तापमान के अंतर में पहुँच गए थे.

सियाचिन पर एमआई 17 वनवी हेलिकॉप्टर
सियाचिन बेस कैंप पर एमआई 17 वनवी हेलिकॉप्टर से पहुँच सके

उस ऊँचाई पर ऑक्सीजन की कमी थी और हालाँकि हमें उस समय ये कमी महसूस नहीं हो रही थी, मगर हमारे साथ मौजूद सेना के लोगों की सलाह रही कि हमें वहाँ मौजूद ऑक्सीजन के सिलिंडरों से पाइप के ज़रिए आ रही ऑक्सीजन बीच-बीच में लेते रहना चाहिए.

हम आगे बढ़ते-बढ़ते भारतीय सेना की कुमार चौकी तक गए और उसके आगे ख़राब होते मौसम की वजह से हमें लौटना पडा.

रास्ते में हमने नुब्रा नदी का उदगम स्थान भी देखा. एक अनोखे अनुभव का भान स्पष्ट रूप से हो रहा था.

बेस कैंप पर आने के बाद पता चला कि वहाँ से भारत की जो चौकी सबसे दूर है, उसका नाम इंद्रा कॉल है और सैनिकों को वहाँ तक पैदल जाने में लगभग 20 से 22 दिन का समय लग जाता है.

सेना की ओर से हमें बताया गया कि चौकियों पर जाने वाले सैनिक एक के पीछे एक करके लाइन में चलते हैं और एक रस्सी सबकी क़मर में बँधी होती है.

क़मर में रस्सी इसलिए बाँधी जाती है क्योंकि बर्फ़ कहाँ धँस जाए इसका पता नहीं रहता और अगर कोई एक व्यक्ति खाई में गिरने लगे तो बाकी लोग उसे बचा सकें.

ऑक्सीजन की क़मी होने की वजह से उन्हें धीमे-धीमे चलना पड़ता है और रास्ता कई हिस्सों में बँटा होता है.

साथ ही ये भी तय होता है कि एक निश्चित स्थान पर उन्हें किस समय तक पहुँच जाना है और फिर वहाँ कुछ समय रुककर आगे बढ़ जाना है.

काफ़ी मुश्किलों का सामना करने के बाद चौकियों तक पहुँचते हैं सैनिक. मगर उन चौकियों तक पहुँचने के बाद भी समाप्त नहीं होती मुश्किलें.

(चौकियों पर सैनिकों को होने वाली मुश्किलों की चर्चा मुकेश शर्मा की डायरी के अगले पन्ने में)

भारतीय वायुसेना पायलटसियाचिन का सफ़र
सियाचिन पहुँचे बीबीसी संवाददाता मुकेश शर्मा ने वहाँ क्या देखा.
सियाचिनसियाचिन पर जीवन
दुनिया के सबसे ऊँचे रणक्षेत्र पर सैनिकों का जीवन.
इससे जुड़ी ख़बरें
सियाचिन तक पहुँची निजी एयरलाइंस
15 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
सीमाएँ नहीं बदलेंगी: मनमोहन
12 जून, 2005 | भारत और पड़ोस
लंबा विवाद है सियाचिन का
05 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>