BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 26 मई, 2006 को 21:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सैनिकों की जीवन रेखा की तरह है वायुसेना

चीता हेलिकॉप्टर
चीता हेलिकॉप्टर सियाचिन की चौकियों पर लगभग 30 सेकेंड के लिए ही उतरता है
सियाचिन पर तैनात सैनिक चाहे भारत के हों या पाकिस्तान के, दोनों ही ओर के सैनिकों को लगभग उसी तरह की मुश्किलें उठानी पड़ती हैं.

मैंने स्क्वॉड्रन लीडर वत्सल कुमार सिंह से ही पूछा उन चौकियों के बारे में जहाँ दोनों देशों के सैनिक एक दूसरे को देख सकते हैं तो उन्होंने कहा, “इन ऊँचाइयों पर सैनिक जहाँ तैनात हैं उसे ऐक्चुअल ग्राउंड पोज़ीशन लाइन या एजीपीएल कहा जाता है. ये औपचारिक रूप से मान्य रेखा नहीं है इसलिए जहाँ तक हमारा अधिकार है वहाँ तक हम हैं और जहाँ वे हैं वो उनकी जगह है.”

उन्होंने बताया, “कुछ चौकियाँ तो ऐसी हैं, जहाँ दूरी 100 मीटर की भी नहीं है और दूरबीन के ज़रिए उन्हें देखा भी जा सकता है. अभी तो गोलीबारी नहीं हो रही है इसलिए एक तरह का विश्वास बना हुआ है कि वे हम पर गोली नहीं चलाएँगे और हम उन पर गोलीबारी नहीं करेंगे.”

मगर उससे पहले तो ऐसा होता था कि सैनिक नित्य क्रिया कर्म भी रात में ही निबटा लेना चाहते थे जिससे न वे दिन में बाहर नज़र आएँगे और न ही उन्हें गोलीबारी का सामना करना पड़ेगा.

वैसे संघर्ष के शुरुआती दिनों यानी कि अस्सी के दशक में भी दोनों देशों के वहाँ तैनात सैनिकों की दुआ-सलाम होती रहती थी.

उस समय वहाँ काम कर चुके एक सैनिक ने हमें बताया, “उस समय भी सुबह के समय सिग्नल्स वाले आपस में बात कर लेते थे तो वे एक-दूसरे से पूछते थे कि आप क्या कर रहे हैं या बताते थे कि हम क्या कर रहे हैं.”

जीवन रेखा है 'चीता'

सियाचिन पर बनी सैनिक चौकियों की जीवन रेखा के रूप में काम करती है वहाँ वायु सेना. उन चौकियों पर जो हेलिकॉप्टर उतरता है उसे चीता का नाम दिया गया है.

स्क्वॉड्रन लीडर वत्सल कुमार सिंह
स्क्वॉड्रन लीडर वत्सल कुमार सिंह सियाचिन की चौकियों तक चीता हेलिकॉप्टर ले जाते हैं

सेना का कहना है कि उन्हें जिन ऊँचाइयों पर रहना होता है वहाँ सिर्फ़ वही हेलिकॉप्टर काम कर सकता है. सबसे ऊँचाई तक जाने और सबसे ऊँचाई पर बने हेलिपैड पर लैंड करने वाले हेलिकॉप्टर का रिकॉर्ड इसी के नाम है.

संघर्ष विराम से पहले सीमा के नज़दीक़ बनी चौकियों तक हेलिकॉप्टर ले जाने में काफ़ी सावधानी बरतनी होती थी.

चीता हेलिकॉप्टर उन चौकियों पर सिर्फ़ 30 सेकेंड के लिए ही रुकता है. संघर्ष विराम से पहले तो ये इसलिए किया जाता था जिससे विरोधी पक्ष जब तक निशाना साधेगा तब तक हेलिकॉप्टर उड़ जाएगा.

मगर अब भी वही प्रक्रिया अपनाई जाती है जिससे सेना किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहे.

सियाचिन पर तैनात भारतीय सैनिकों के बारे में कहा जाता है कि एक घायल सैनिक के लिए उन पहाड़ों में सबसे सुखद दृश्य होता है, चौकी की ओर बढ़ता चीता हेलिकॉप्टर.

सैनिकों को दूसरी जगहों से लाकर जब सियाचिन पर तैनात किया जाता है तो उससे पहले उन्हें इतने ठंडे मौसम के अनुरूप ख़ुद को ढालने के लिए तैयार किया जाता है.

सैनिकों से अपेक्षा की जाती है कि वे सिर्फ़ एक सैनिक ही न होकर इन परिस्थितियों में एक पर्वतारोही की तरह काम करें.

सियाचिन से लंबे समय तक जुड़े रहे सेवानिवृत्त लेफ़्टिनेंट जनरल वीआर राघवन इस बारे में कहते हैं, “सैनिक को सीधे सैन्य पर्वतारोही बनाने की प्रक्रिया 90 दिन की होती है और इस बीच में उसे इतना तैयार कर दिया जाता है कि पूरा का पूरा पर्वतारोही बन जाता है.”

(मुकेश शर्मा की सियाचिन डायरी के अगले पन्ने में चर्चा होगी सैनिकों और उनके परिजनों की. इस विषय पर आप अपनी राय हमें hindi.letters@bbc.co.uk पर भेज सकते हैं.)

सियाचिन ग्लेशियरमुश्किलों का पहाड़
सियाचिन पर सैनिकों का जीवन मुश्किल हालात की लंबी फ़ेहरिस्त की तरह है.
सियाचिन ग्लेशियरसियाचिन की मुश्किलें
सियाचिन में ऑक्सीजन की कमी से वहाँ सैनिकों की क्षमता प्रभावित होती है.
भारतीय वायुसेना पायलटसियाचिन का सफ़र
सियाचिन पहुँचे बीबीसी संवाददाता मुकेश शर्मा ने वहाँ क्या देखा.
सियाचिनसियाचिन पर जीवन
दुनिया के सबसे ऊँचे रणक्षेत्र पर सैनिकों का जीवन.
इससे जुड़ी ख़बरें
सियाचिन तक पहुँची निजी एयरलाइंस
15 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
सीमाएँ नहीं बदलेंगी: मनमोहन
12 जून, 2005 | भारत और पड़ोस
लंबा विवाद है सियाचिन का
05 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>