BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 30 मई, 2006 को 16:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सियाचिन की ऊँचाइयों से

दुनिया का सबसे ऊँचा रणक्षेत्र, सियाचिन. अगर नाम के मतलब पर जाएँ तो सिया मतलब गुलाब और चिन मतलब जगह यानी गुलाबों की घाटी, मगर भारत और पाकिस्तान के लिए इस गुलाब के काँटे काफ़ी चुभने वाले साबित हुए हैं.


पायलटों की कुशलता की परीक्षा

भारतीय विमान के पायलट
सैनिकों तक सामान पहुँचाने में भारतीय वायु सेना की महत्त्वपूर्ण भूमिका है

क्षेत्र के दुर्गम होने का अंदाज़ा वहाँ तैनात सैनिकों के बीच प्रचलित एक कहावत से ही लग जाता कि वहाँ की ज़मीन ऐसी बंजर और दर्रे इतने ऊँचे हैं कि सिर्फ़ पक्के दोस्त और कट्टर दुश्मन ही वहाँ तक पहुँच सकते हैं. वहाँ जाना भारतीय सेना के साथ ही संभव है इसलिए वायुसेना के विमान से ही हम वहाँ जा सके.


ऑक्सीजन की कमी से क्षमता पर असर

एमआई 17 वनवी हेलिकॉप्टर
सियाचिन की चौकियाँ हम एमआई 17 हेलिकॉप्टर के ज़रिए देख सके

जैसे-जैसे हम चौकियों की ओर बढ़ रहे थे उन्हें नज़दीक़ से देखने का रोमांच बढ़ता जा रहा था. चौकियाँ बर्फ़ से ढकी दिखीं, बिल्कुल लग रहा था जैसे हम किसी ध्रुव क्षेत्र में पहुँच गए जहाँ से सिर्फ़ बर्फ़ के पहाड़ और उनके बीच-बीच में बनी गहरी खाइयाँ ही दिख रही थीं. आगे बढ़ने के साथ ही तापमान गिरने लगा और धीरे-धीरे शून्य से 20 डिग्री नीचे की ओर बढ़ने लगा.


मुश्किलों की लंबी सूची है सियाचिन पर

सियाचिन की ऊँचाइयाँ
सियाचिन पर पहाड़ या खाइयाँ ही दिखती हैं

या तो हज़ारों फुट ऊँचे पहाड़ या हज़ारों फुट गहरी खाइयाँ, न पेड़-पौधे, न जानवर, न पक्षी. इतनी बर्फ़ कि अगर दिन में सूरज चमके और उसकी चमक बर्फ़ पर पड़ने के बाद आँखों में जाए तो आँखों की रोशनी जाने का ख़तरा और अगर तेज़ चलती हवाओं के बीच रात में बाहर हों तो चेहरे पर हज़ारों सुइयों की तरह चुभते, हवा में मिलकर उड़ रहे बर्फ़ के अंश.


सैनिकों की जीवन रेखा की तरह है वायुसेना

सियाचिन पर चीता हेलिकॉप्टर
चीता हेलिकॉप्टर सियाचिन की चौकियों पर लगभग 30 सेकेंड के लिए ही उतरता है

सियाचिन पर तैनात सैनिक चाहे भारत के हों या पाकिस्तान के, दोनों ही ओर के सैनिकों को लगभग उसी तरह की मुश्किलें उठानी पड़ती हैं. सियाचिन पर बनी सैनिक चौकियों की जीवन रेखा के रूप में काम करती है वहाँ वायु सेना. उन चौकियों पर जो हेलिकॉप्टर उतरता है उसे चीता का नाम दिया गया है.


घर और दुनिया से कटे होने का एहसास

स्क्वॉड्रन लीडर वत्सल कुमार सिंह
स्क्वॉड्रन लीडर वत्सल कुमार सिंह ने बताया कि फ़ोन की सुविधा से कुछ आसानी तो हुई है

सैनिक को अंदाज़ा होता है कि उसे काफ़ी मुश्किल परिस्थितियों में काम करना पड़ सकता है, और सैनिकों के परिजन भी शायद ये बात जानते हैं मगर फिर भी सियाचिन जैसी हर तैनाती परिवार के लिए चिंता ही लाती है. ऐसे में सैनिकों को ही अपने घरवालों को समझाना होता है कि वे धैर्य रखें.


सैनिकों के लिए भावनात्मक मुद्दा है सियाचिन

सियाचिन की पहाड़ियाँ
उन ऊँचाइयों पर भी सैनिक मनोबल बनाए रखते हैं

उन मुश्किल हालात में काम करने के बावजूद सैनिक मनोबल बनाए रखते हैं और इस मनोबल की उनकी परीक्षा तब होती है जब वहाँ उनके किसी साथी की मौत हो जाए. मन में सवाल उठा कि किसी साथी सैनिक की मौत पर दूसरे सैनिक के मनोबल पर उसका क्या असर होता होगा.

सियाचिनसियाचिन पर जीवन
दुनिया के सबसे ऊँचे रणक्षेत्र पर सैनिकों का जीवन.
इससे जुड़ी ख़बरें
सियाचिन तक पहुँची निजी एयरलाइंस
15 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
सीमाएँ नहीं बदलेंगी: मनमोहन
12 जून, 2005 | भारत और पड़ोस
लंबा विवाद है सियाचिन का
05 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>