|
कश्मीर में मस्जिद की घेराबंदी ख़त्म | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने बडगाम ज़िले की एक मस्जिद में छिपे दो चरमपंथियों को मार दिया है. ज़िले के तूजान गाँव में शनिवार सुबह से ही ये चरमपंथी मस्जिद में छिपे हुए थे. गोलीबारी में मस्जिद को भी थोड़ा नुक़सान पहुँचा है. पुलिस ने चरमपंथियों को मस्जिद से निकालने के लिए आँसू गैस के गोले का भी इस्तेमाल किया. एक चरमपंथी घायल अवस्था में मस्जिद से बाहर आया लेकिन मस्जिद के मुख्य दरवाज़े के पास मारा गया. दोनों चरमपंथी स्थानीय निवासी थे और हिज़्बुल मुजाहिदीन के सदस्य थे. अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि गोलीबारी में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को कोई नुक़सान पहुँचा है या नहीं. कोशिश शनिवार को पुलिस ने तीन स्थानीय लोगों को मस्जिद में भेजा ताकि चरमपंथियों को हथियार डालने के लिए मना लिया जाए. एक स्थानीय शिक्षक ने बीबीसी को बताया, "चरमपंथियों ने हथियार डालने से इनकार कर दिया और कहा कि वे संघर्ष करेंगे." स्थानीय लोगों को कहना है कि रातभर गोलीबारी होती रही. पिछले कुछ वर्षों में ये पहली बार है कि भारतीय सुरक्षाबलों ने एक मस्जिद की घेराबंदी की थी. पिछले दिनों भारत सरकार ने कुछ राजनीतिक दलों की ये सलाह मानने से इनकार कर दिया था कि रमज़ान के पवित्र महीने के दौरान चरमपंथियों के साथ संघर्ष विराम की घोषणा कर दी जाए. भारतीय सेना का कहना है कि संघर्ष विराम के कारण चरमपंथियों को फिर से एकजुट होने का मौक़ा मिलेगा. यह माँग करने वाले दल थे - पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी का वो धड़ा जो सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल है और विपक्षी नेशनल कान्फ्रेंस. | इससे जुड़ी ख़बरें सियाचिन में पर्यटन पाकिस्तान को नापसंद17 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस छात्र की मौत के बाद हिंसक प्रदर्शन11 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस भूकंप से बचने में मौलवियों से सहयोग08 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मेजर जनरल के ख़िलाफ़ जाँच07 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'संघर्षविराम पर विचार को तैयार हैं'06 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में कार बम धमाका, 11 घायल01 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'अश्लील टिप्पणी' पर स्काई मार्शल गिरफ़्तार17 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस हथियार डिपो से 15 लाशें निकलीं13 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||