BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 30 सितंबर, 2007 को 09:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कश्मीर में मस्जिद की घेराबंदी ख़त्म

कश्मीर पुलिस
सुरक्षा बलों ने दो चरमपंथियों को मार दिया
भारत प्रशासित कश्मीर में पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने बडगाम ज़िले की एक मस्जिद में छिपे दो चरमपंथियों को मार दिया है.

ज़िले के तूजान गाँव में शनिवार सुबह से ही ये चरमपंथी मस्जिद में छिपे हुए थे. गोलीबारी में मस्जिद को भी थोड़ा नुक़सान पहुँचा है.

पुलिस ने चरमपंथियों को मस्जिद से निकालने के लिए आँसू गैस के गोले का भी इस्तेमाल किया.

एक चरमपंथी घायल अवस्था में मस्जिद से बाहर आया लेकिन मस्जिद के मुख्य दरवाज़े के पास मारा गया. दोनों चरमपंथी स्थानीय निवासी थे और हिज़्बुल मुजाहिदीन के सदस्य थे.

अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि गोलीबारी में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को कोई नुक़सान पहुँचा है या नहीं.

कोशिश

शनिवार को पुलिस ने तीन स्थानीय लोगों को मस्जिद में भेजा ताकि चरमपंथियों को हथियार डालने के लिए मना लिया जाए.

एक स्थानीय शिक्षक ने बीबीसी को बताया, "चरमपंथियों ने हथियार डालने से इनकार कर दिया और कहा कि वे संघर्ष करेंगे." स्थानीय लोगों को कहना है कि रातभर गोलीबारी होती रही.

पिछले कुछ वर्षों में ये पहली बार है कि भारतीय सुरक्षाबलों ने एक मस्जिद की घेराबंदी की थी.

पिछले दिनों भारत सरकार ने कुछ राजनीतिक दलों की ये सलाह मानने से इनकार कर दिया था कि रमज़ान के पवित्र महीने के दौरान चरमपंथियों के साथ संघर्ष विराम की घोषणा कर दी जाए.

भारतीय सेना का कहना है कि संघर्ष विराम के कारण चरमपंथियों को फिर से एकजुट होने का मौक़ा मिलेगा.

यह माँग करने वाले दल थे - पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी का वो धड़ा जो सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल है और विपक्षी नेशनल कान्फ्रेंस.

इससे जुड़ी ख़बरें
छात्र की मौत के बाद हिंसक प्रदर्शन
11 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
भूकंप से बचने में मौलवियों से सहयोग
08 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मेजर जनरल के ख़िलाफ़ जाँच
07 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'संघर्षविराम पर विचार को तैयार हैं'
06 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
श्रीनगर में कार बम धमाका, 11 घायल
01 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
हथियार डिपो से 15 लाशें निकलीं
13 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>