|
'अश्लील टिप्पणी' पर स्काई मार्शल गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में पुलिस ने एक महिला यात्री पर अश्लील टिप्पणी के आरोप में विमान के स्काई मार्शल को गिरफ़्तार कर लिया है. स्काई मार्शल को विमान से उतार लिया गया है. घटना भारत प्रशासित कश्मीर की राजधानी श्रीनगर की है. एक महिला ने आरोप लगाया कि स्काई मार्शल ने उन पर भद्दी टिप्पणी की है. इसके बाद विमान यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. यात्रियों ने एयर डेकन के इस विमान को वहाँ से उड़ान भरने से भी रोक दिया. बाद में स्काई मार्शल को गिरफ़्तार कर लिया गया और विमान से उतार लिया गया. श्रीनगर हवाई अड्डे के पुलिस प्रमुख जीए दार ने पत्रकारों को बताया, "एक विमान यात्री की शिकायत पर स्काई मार्शल को गिरफ़्तार कर लिया गया. यात्री ने आरोप लगाया था कि स्काई मार्शल ने उन पर भद्दी टिप्पणी की थी." वर्ष 1999 में इंडियन एयरलाइंस के एक विमान का नेपाल से अपहरण हो गया था. इसके बाद से ही कुछ विमानों में स्काई मार्शल रखे जाने लगे. | इससे जुड़ी ख़बरें महिला मुद्दे पर सेना फिर सवालों में 08 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस हरियाणा में यौन उत्पीड़न पर समिति17 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस यौन उत्पीड़न के ख़िलाफ़ चीन में क़ानून28 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना चीन में महिला उत्पीड़न 'अपराध'28 जून, 2005 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||