BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 13 अगस्त, 2007 को 12:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हथियार डिपो से 15 लाशें निकलीं

घायल
दूर दूर तक बम गोले बिखर गए हैं जिनकी सफ़ाई का काम शुरू हो रहा है
भारत प्रशासित कश्मीर में अनंतनाग में सैनिक हथियार डिपो में लगी आग में झुलस कर मरने वालों की कुल संख्या 20 हो गई है.

भारतीय सैनिकों ने आग बुझाए जाने के बाद डिपो से पंद्रह लाशें निकाली हैं, इससे पहले सेना ने पाँच लोगों के मरने की पुष्टि की थी.

शनिवार की सुबह खुंदरू में लगी इस भीषण आग को काफ़ी मुश्किल से बुझाया जा सका है.

जो पंद्रह लाशें निकाली गई हैं उनकी शिनाख्त मेजर अतुल कुमार और सैन्य अग्निशामक बल के 13 कर्मचारियों के रूप में की गई है.

अभी एक लाश की शिनाख़्त नहीं हो पाई है जबकि 10 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं.

आसपास के लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और लगभग 12 हज़ार लोगों को सरकारी राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है.

भारतीय सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एचएस पनाग का कहना है कि इस आग से बहुत नुक़सान हुआ है, पंद्रहवी कोर का काफ़ी गोला-बारूद बर्बाद हो गया है.

आग तो बुझा दी गई है लेकिन बीच-बीच में धमाके हो रहे हैं. लेफ़्टिनेंट जनरल पनाग ने बताया कि "हम 48 घंटे तक इंतज़ार करेंगे, उसके बाद सेना अंदर जाएगी."

हथियार

लेफ़्टिनेंट जनरल पनाग ने बताया कि यह हथियार डिपो आतंरिक सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि सेना की बाह्य सुरक्षा की ज़रूरतों के लिए था. उनका कहना है कि इस डिपो में हर वो हथियार था जिसका इस्तेमाल परंपरागत युद्धों में होता है.

इलाक़े की सफ़ाई का काम शुरू हो चुका है क्योंकि कई स्थानों पर मलबा और उड़कर आए विस्फोटकों को साफ़ किया जा रहा है.

उन्होंने बताया, "225 वर्ग किलोमीटर के इलाक़े को साफ़ करना है, जिसमें एक सप्ताह का समय लग सकता है."

लेफ़्टिनेंट जनरल पनाग ने कहा, "इस डिपो में सैकड़ों लोग काम करते थे, ये चमत्कार है, ख़ुदा की मेहरबानी है कि इतना कम जानी नुक़सान हुआ है."

उत्तरी कमान के प्रमुख ने स्पष्ट किया कि इस घटना से सेना की तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि यह बहुत ही सुरक्षित डिपो था और इसकी सुरक्षा बहुत चुस्त थी, ऐसी कोई संभावना नहीं है कि यह चरमपंथियों की साज़िश का परिणाम हो.

इससे जुड़ी ख़बरें
हथियार डिपो में आग, दो मरे
11 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
हिज़्ब के कमांडर को मारने का दावा
01 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
'ग़ैर-कश्मीरी' पर नरम पड़े गिलानी
28 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
समझौता एक्सप्रेस में आग
18 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
एस्सार रिफ़ाइनरी में आग, चार की मौत
01 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
झोपड़ पट्टी में लगी आग, पाँच की मौत
04 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
जालंधर में बस में आग लगी, 13 घायल
28 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>