|
झोपड़ पट्टी में लगी आग, पाँच की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्वी दिल्ली की गीता कॉलोनी के निकट झुग्गी-झोपड़ी बस्ती में सोमवार देर रात लगी आग में पाँच लोग मारे गए हैं, जिनमें दो महिलाएँ हैं. गीता कॉलोनी के फ़ॉयर स्टेशन अधिकारी वेदपाल सिंह ने बीबीसी को बताया कि आग लगने से 800 झुग्गी-झोपड़ियाँ जल कर ख़ाक हो गईं. उन्होंने बताया कि घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अधिकारियों के अनुसार यमुना नदी के किनारे स्थित इस बस्ती में रात 10 बजे भयंकर आग लग गई. घटना की ख़बर लगते ही फ़ायर ब्रिगेड की 45 गाड़ियाँ मौक़े पर पहुँच गईं. कर्मचारियों को आग पर क़ाबू पाने में डेढ़ घंटे से भी ज़्यादा का समय लगा. आग लगने के बाद बस्ती में रहने वाले लोग भाग कर आसपास की सड़कों पर जमा हो गए. लंबे समय तक इस इलाक़े में यातायात व्यवस्था प्रभावित रही. | इससे जुड़ी ख़बरें झुग्गी-झोंपड़ी वाले भी निकाल रहे हैं पत्रिका08 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस झुग्गी बस्ती धारावी को सँवारा जाएगा01 मार्च, 2004 | भारत और पड़ोस भूकंप पीड़ितों के तंबू में आग, सात मरे07 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस पटाखों में लगी आग से सात की मौत01 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||