|
भूकंप पीड़ितों के तंबू में आग, सात मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में भूकंप प्रभावित एक इलाक़े में एक शिविरों में आग लगने से उसमें रहने वाले कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है. यह आग पाकिस्तान के उत्तरी इलाक़े में मनसेहरा ज़िले में मंगलवार रात को लगी. पुलिस ने कहा है कि मारे गए लोगों में चार बच्चे भी हैं. चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि तीन अन्य ने बुधवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया. ग़ौरतलब है कि आठ अक्तूबर को आए भूकंप ने कम से तीस लाख लोगों को बेघर कर दिया था. इस भूकंप में क़रीब 73 हज़ार लोगों की मौत हुई थी. समाचार एजेंसी एपी ने एक स्थानीय पुलिस अधिकारी मोहम्मद नदीम के हवाले से ख़बर दी है कि आग एक मोमबत्ती से लगी. इस पुलिस अधिकारी ने कहा, "बीती रात बिजली नहीं थी. टैंट में रह रहे परिवार ने उजाले के लिए मोमबत्ती जलाई थी और वे लोग उसे बिस्तर में ही रखकर सो गए थे और उससे आग लग गई." अंतरराष्ट्रीय प्रवासी संगठन ने पिछले सप्ताह कहा था कि पाकिस्तान में लोगों को जिन टैंटों में रखा गया है वे सर्दी का मुक़ाबला करने के लिए उपयुक्त नहीं हैं. यह संगठन भूकंप प्रभावित इलाक़ों में लोगों को आपदा राहत मुहैया कराने के अभियान में लगा हुआ है. राहत कार्यों में लगे संगठन लंबे समय से माँग कर रहे हैं कि प्रभावित लोगों को ऐसे टैंट दिए जाएँ जिनमें सर्दी से बचा जा सके. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||