|
पटाखों में लगी आग से सात की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के गुजरात में पटाखों में भड़की आग से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई. है. अधिकारिक सूत्रों ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना दाहोद ज़िले में मंगलवार को हुई. यह घटना मंगलवार की सुबह उस समय हुई जब एक मकान में बड़ी मात्रा में रखे गए पटाखों में आग लग गई. दाहोद ज़िला गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से क़रीब दो सौ किलोमीटर के फ़ासले पर है. जिस घर में पटाखों में आग लगी उसमें पटाखे बनाए जाते हैं और उसी दौरान यह आग लग गई. पटाखों में आग लगने से धमाका हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि बाकी के छह अन्य लोगों की दम घुटने के कारण मौत हो गई. | इससे जुड़ी ख़बरें आंध्र प्रदेश मे विस्फोट, 10 मरे20 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस तकनीक के साथ बदलते पटाखे 27 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस दीवाली, दीया और एक कुम्हार की पीड़ा...24 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस मृतक छात्रों की संख्या कम से कम 90, प्रधानाचार्य गिरफ़्तार17 जुलाई, 2004 | भारत और पड़ोस गुजरात में धमाका, पाँच की मौत 18 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||