BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 20 अप्रैल, 2005 को 07:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आंध्र प्रदेश मे विस्फोट, 10 मरे
आंध्र प्रदेश का मानचित्र
आंध्र प्रदेश में पटाखों के कारखाने भी हैं
आंध्र प्रदेश के पलासा तालुक में पटाखे बनाने के दौरान हुए विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई है और 13 अन्य घायल हुए हैं.

यह घटना राजधानी हैदराबाद से 800 किलोमीटर दूर पलासा ताल्लुक में मंगलवार की रात हुई है.

श्रीकाकुलम जिले के पुलिस सुपरिटेंडेंट वाई नागी रेड्डी ने बीबीसी को बताया कि एक सरकारी इमारत में पटाखे बनाए जा रहे थे जिसमें विस्फोट के बाद पूरी इमारत ढह गई और दस लोग मारे गए.

मारे गए दस लोगों में से छह उड़ीसा के थे और चार स्थानीय लोग थे. रेड्डी ने बताया कि इस हफ्ते रामनवमी उत्सव के लिए पटाखे बनाए जाने के दौरान ये विस्फोट हुआ.

पुलिस ने स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों का हवाला देते हुए कहा कि इमारत पर बिजली गिरने के कारण विस्फोट हुआ लेकिन मामले की जांच अभी जारी है.

विस्फोट इतना ज़बर्दस्त था कि इस इमारत के आस पास स्थित चार और घर ढह गए हैं.

इस घटना में घायल 13 लोगों को विशाखापटनम के किंग जॉर्ज अस्पताल ले जाया गया है. दस अन्य घायलों का इलाज़ पालसा के अस्पताल में किया जा रहा है.

घायलों में से कई ऐसे लोग हैं जो रास्ते से गुज़र रहे थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>