|
मुंबई में दो मस्जिदों में विस्फोट | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महाराष्ट्र में दो मस्जिदों में विस्फोट हुए हैं. मध्य महाराष्ट्र में दोपहर दो बजे हुए इन विस्फोटों में कई लोग घायल हो गए हैं. इनमें से एक विस्फोट परभणी ज़िले के पूर्णा में हुआ जबकि दूसरा जालना शहर में हुआ. विस्फोट के बाद दोनों शहरों में तनाव बना हुआ है. मुंबई से बम दस्ता वहाँ भेजा गया है. मुंबई से साढ़े पाँच सौ किलोमीटर दूर परभणी में हुए विस्फोट में 13 लोग घायल हुए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घायलों में से किसी को भी अस्पताल में भर्ती नहीं करवाया गया है. जालना भी पारभानी के पास है और मुंबई से इसकी दूरी साढ़े चार सौ किलोमीटर दूर है. यहाँ मस्जिद में हुए विस्फोट में दो लोग घायल हुए हैं. वहाँ विस्फोट के बाद मामूली झड़प भी हुई जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है. तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है, दुकानों को बंद करवा दी गई हैं और लोगों को किसी जगह इकट्ठा होने से मना कर दिया गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||