|
असम में बम धमाकों में पाँच की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
असम में पिछले 24 घंटों में चार बम धमाके हुए हैं जिसमें कम-से-कम पाँच लोग मारे गए हैं. पहला धमाका गोसाईंगाँव नाम की जगह पर हुआ जब धुबरी से कूच बिहार जा रही एक बस में बम फटा. इसमें दो लोग मारे गए और लगभग 30 लोग घायल हो गए. दूसरा विस्फोट गोआलपारा ज़िले में पैकन नाम की जगह पर हुआ जब सीमा सुरक्षा बल के लोगों को छुट्टी के बाद गोहाटी रेलवे स्टेशन लेकर जा रही एक वैन बारूदी सुरंग से टकरा गई. इस विस्फोट में दो सैनिकों के अलावा एक सैनिक की छह साल की बच्ची की मौत हो गई. अल्फ़ा पर संदेह अधिकारियों ने इन विस्फोटों के लिए अलगाववादी संगठन अल्फ़ा को ज़िम्मेदार ठहराया है. मगर अल्फ़ा विद्रोहियों की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है. असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने विद्रोहियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने आम लोगों के ख़िलाफ़ लड़ाई छेड़ दी है. उन्होंने कहा कि चरमपंथी समस्या के हल के लिए पूर्वोत्तर भारत के सभी राज्यों को आपस में सहयोग करना चाहिए. गोगोई ने कहा कि इन राज्यों को एक समन्वय समिति बनानी चाहिए क्योंकि इन राज्यों में सक्रिय चरमपंथी गुटों का आपस में गहरा तालमेल है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||