|
असम में बम विस्फोट में 18 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान हुए बम विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. कई लोग घायल भी हुए हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा राजधानी दिसपुर से क़रीब 450 किलोमीटर दूर धेमजी शहर के एक कॉलेज में हुआ. मारे गए लोगों में दो स्थानीय नेता भी हैं. अभी तक किसी संगठन ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. असम के एक और शहर धुबरी में भी एक विस्फोट की ख़बर है जिसमें कई लोग मामूली रूप से घायल हो गए. धेमजी के पुलिस आयुक्त एमसी साहू ने बीबीसी संवाददाता सुबीर भौमिक को बताया कि नौ लोगों की मौत मौक़े पर ही हो गई थी. विस्फोट भारतीय समय के अनुसार सुबह नौ बजे हुआ. उस समय झंडा फहराया नहीं गया था और वहाँ बड़ी संख्या में लोग स्वतंत्रता दिवस समारोह देखने के लिए इकट्ठा हुए थे. यूनाइटेड लिबरेशन फ़्रंट ऑफ़ असम (अल्फ़ा) सहित राज्य के कई चरमपंथी संगठनों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के बहिष्कार की घोषणा की थी. पुलिस अधिकारी इस विस्फोट के लिए अल्फ़ा पर ही शक कर रहे हैं. राज्य सरकार ने चरमपंथी संगठनों के स्वतंत्रता दिवस समारोह के बहिष्कार की घोषणा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी. बड़ी संख्या में सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को राज्य के संवेदनशील इलाक़ों में तैनात किया गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||