|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बारूदी सुरंग में धमाका, चंद्रबाबू नायडू घायल
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू बुधवार को उस समय बाल-बाल बच गए जब संदिग्ध माओवादी विद्रोहियों ने उन्हें निशाना बनाते हुए एक बारूदी सुरंग में विस्फोट किया. उन्हें तिरुपति से हैदराबाद ले जाने के लिए तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से एक विशेष विमान भेजा गया है क्योंकि चेन्नई तिरुपति के काफ़ी नज़दीक है. इस विस्फोट में नायडू की गले की हड्डी यानी हसली और बाईं टांग में चोट आई है और उन्हें तिरुपति के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. विस्फोट में एक मंत्री बी गोपाल कृष्णा रेड्डी, दो विधायक और कार चालक घायल हुए हैं जिनमें विधायक आर राजशेखर रेड्डी और कार चालक की हालत गंभीर बताई गई है. एक अन्य विधायक सी कृष्णा रेड्डी जख़्मी हुए हैं. विस्फोट में नायडू की बुलेट प्रूफ कार बिल्कुल तबाह हो गई है. धमाका आंध्र प्रदेश में प्राचीन हिंदू मंदिरों--तिरुपति और तिरुमला के बीच जंगल से गुज़रने वाली सड़क पर हुआ. शक घटना दोपहर को हुई जब मुख्यमंत्री नायडू और उनके सहयोगियों के कुल 23 वाहन तिरुमला पहाड़ियों में वेंकटेश्वर मंदिर की ओर जा रहे थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार ये काम पीपुल्स वॉर ग्रुप के विद्रोहियों का हो सकता है. मुख्यमंत्री नायडू उनकी 'हिट लिस्ट' में हैं. राज्य मंत्रिमंडल ने एक आपात बैठक करके इस हमले के लिए पीपुल्स वॉर ग्रुप की निंदा की है और ये विद्रोही पहले भी राजनेताओं और पुलिस अधिकारियों को अपना निशाना बना चुके हैं. सत्तारुढ़ तेलुगु देशम पार्टी ने इस विस्फोट के विरोध में गुरुवार को एक शांति मार्च निकालने की भी घोषणा की है. राज्य के पूर्व गृह मंत्री ए माधव रेड्डी मार्च 2000 में हुए बारूदी सुरंग के एक धमाके में हैदराबाद के पास मारे गए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||